1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुस्लिम दुकानदारों पर बैन पर बोलीं उद्योगपति किरण मजूमदार-शॉ

विवेक कुमार
३१ मार्च २०२२

बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने भारत में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को प्रताड़ित करने के खिलाफ आवाज उठाते हुए इसे भारत की आईटी क्षेत्र में अगुआई के लिए खतरनाक बताया है.

Karnataka communal violence
कर्नाटक में लड़कियों के हिजाब पहनने पर चल रहा है विवाद. तस्वीर: DW

कर्नाटक में मुस्लिम दुकानदारों को काम करने से रोके जाने की खबर अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए किरण मजूमदार शॉ ने लिखा, "कर्नाटक ने हमेशा समावेशी विकास किया है और हमें इस तरह के सांप्रदायिक बहिष्कार की इजाजत नहीं देनी चाहिए. अगर भारत इन्फॉर्मेशन और बायो टेक्नोलॉजी सांप्रदायिक हो गया तो यह हमारे अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व को बर्बाद कर देगा.”

इसी ट्वीट में मजूमदार शॉ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को टैग करते हुए उनसे आग्रह किया है कि इस बढ़ते सांप्रदायिक विभाजन का कुछ हल निकालें. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री बहुत प्रगतिशील नेता हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वह इस मुद्दे को जल्दी हल करेंगे.”

सोशल मीडिया पर अभियान

कर्नाटक में मंदिर परिसरों आसपास लगने वाले मेलों के अंदर मुसलमान दुकानदारों को दुकानें लगाने से रोकने जैसे कुछ फरमान जारी हुए हैं. राज्य हाईकोर्ट द्वारा शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर पाबंदी लगाने का आदेश देने के बाद बुलाए गए बंद में तटीय कर्नाटक में कुछ मुसलमान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी थीं. इसके बाद ही मंदिर परिसरों में उन्हें दुकाने ना लगाने देने की मांग उठी.

पाकिस्तान में नाबालिग लड़कियों का जबरन धर्मांतरण

04:26

This browser does not support the video element.

जिन मंदिरों में मुसलमान दुकानदारों को दुकान लगाने से रोका जा रहा है, वहां वे सालों से व्यापार करते आ रहे हैं. इनमें सालाना लगने वाले होजा मारगुड़ी और कोल्लूर मूकाम्बिका मेले शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक में दुर्गापरमेश्वरी, मंगलदेवी और पुट्टुर महालिंगेश्वर मंदिरों में भी ऐसे बैन लगाए गए हैं. अलग-अलग मंदिरों में मुसलमान दुकानदारों को बैन करने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम चलाई गई है. टोंटादरया मुत्त मेले से गैर-हिंदू दुकानदारों को बाहर रखने के लिए सोशल मीडिया कई पोस्टर आदि शेयर किए गए.

विरोध में आए कई लोग

मैंगलुरु के नजदीक बप्पानाडू की दरगाह को तो सांप्रदायिक सद्भाव की पहचान माना जाता है. दुर्गापरमेश्वरी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसे एक मुस्लिम व्यापारी बप्पा के सहयोग से बनवाया गया था. इस मंदिर की प्रबंधन समिति के प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुस्लिम दुकानदारों को दुकान ना लगाने देने की मांग ठुकरा दी है.

हिजाब विवाद: हाईकोर्ट ने कहा इस्लाम में हिजाब अनिवार्य नहीं

सोमवार को बीजेपी के दो नेताओं ने भी इस तरह व्यापारियों पर प्रतिबंध पर आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. नवंबर से अप्रैल के बीच कर्नाटक में मेलों का मौसम होता है. इस दौरान पूरे राज्य में 40-50 जगह मेले लगते हैं. कोविड के कारण पिछले कई महीनों से ढंग से व्यापार ना कर पाए दुकानदारों को इन मेलों से खासी उम्मीद थी.

भारत में सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने को लेकर कई बार जानेमाने लोगों ने चिंताजताई है. इनमें बड़े उद्योगपतियों से लेकर कलाकार और फिल्मकार आदि तक शामिल हैं. कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने के मुद्दे ने भी हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच बड़ा विवाद खड़ा किया था.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें