गुफा से कैसे बाहर आएंगे बच्चे?
४ जुलाई २०१८बूंद बूंद के घड़ा भरता है, पर बूंद बूंद कर गुफाएं भी बनती हैं. देखें कुदरत के इस कारनामे की तस्वीरें.
यूं बनती हैं गुफाएं
बूंद बूंद के घड़ा भरता है, पर बूंद बूंद कर गुफाएं भी बनती हैं. देखें कुदरत के इस कारनामे की तस्वीरें.
बूंद बूंद
यह कोई जादू नहीं, सिर्फ पानी है. बारिश का पानी जब धीरे धीरे जमीन के नीचे घुसता है तो कुछ ऐसा ही नजारा होता है. कई सालों या कई दशकों तक एक एक बूंद जमते जमते पत्थर में तब्दील हो जाती है.
जमीन के नीचे
इतनी बड़ी गुफाएं नदियों या नहरों का नतीजा भी हो सकती हैं. जर्मनी की इस गुफा के बारे में माना जाता था कि यहां यूनिकॉर्न के अवशेष मिलते हैं. बाद में पता चला कि ये गुफा में रहने वाले भालुओं की हड्डियां थीं.
गोताखोरों की पसंद
कई सुरंगें पानी से भरी हुई हैं. मेक्सिको में इस तरह की कई सुरंगें हैं. यह पानी इतना साफ है कि गोताखोर पूरी सुरंग का मजा ले सकते हैं. इस तरह की गुफाओं को सुरक्षित रखा गया है.
बर्फीली गुफा
रूस में इस तरह की गुफाएं हैं जो गर्मियों में भी जमी रहती हैं. गर्म हवा हल्की होती है और तेजी से ऊपर चली जाती है, इसीलिए इनमें तापमान कम ही रहता है.
खतरनाक
पानी में चूने के पत्थर के तत्व मौजूद होते हैं. पानी के साथ ये भी जमता रहता है और ऐसा सफेद रूप ले लेता है. जब पानी भाप बन कर ऊपर उठता है, तो सुरंग की छत पर भी नए पत्थर बनने लगते हैं.
पर्यटकों की पसंद
इस तरह की गुफाएं पर्यटकों को अपनी ओर खूब खींचती हैं. पानी और धातुओं के मिश्रण से बने ये नुकीले पत्थर जमीन से ऊपर की ओर उठते हैं और पूरी गुफा में भर जाते हैं. अमेरिका के न्यू मेक्सिको में इस तरह की कई गुफाएं हैं.
नीला पानी
समंदर की बड़ी बड़ी लहरें जब चट्टानों से लगातार टकराती हैं, तो उनमें सुराख कर देती हैं, जो धीरे धीरे इतने बड़े हो जाते हैं कि गुफाओं की शक्ल ले लेते हैं. इटली की एक गुफा का नजारा.
खंडहर
ये गुफाएं पानी की वजह से नहीं, हवा के कारण बनी हैं. ईरान की ये गुफाएं इतनी बड़ी हैं कि लोग इनमें घर बसा सकते हैं.
तपती गुफाएं
ज्वालामुखी के कारण भी गुफाएं बनती हैं. बाहर से तो लावा जम जाता है और पत्थर की शक्ल ले लेता है. लेकिन अंदर यह गर्म और तरल होता है. ऐसे में जब यह पानी के संपर्क में आता है तो लाल रंग का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
रहस्यमयी
लावा से बनी गुफाएं अंदर से किसी नली जैसी दिखती हैं. इस तरह की कई गुफाएं हवाई के द्वीपों पर मौजूद हैं और मंगल ग्रह पर भी.