ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि वियतनाम की कम्युनिस्ट सरकार नियमित रूप से नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. संस्था ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों की आवाजाही बाधित करने से लेकर नजरबंदी जैसे हथकंडे अपना रही है.
विज्ञापन
ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वियतनाम सरकार उत्पीड़न के ऐसे अवैध तरीकों का इस्तेमाल नियमित और सुनियोजित तरीके से कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है, "अधिकारों की पारंपरिक रिपोर्टिंग में वियतनाम में आने जाने के अधिकार के इस तरह के व्यापक उल्लंघन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है."
रिपोर्ट में नौ मामलों को रेखांकित किया गया है लेकिन संस्था ने कहा है कि उसके पास 2004 से 2021 के बीच 170 से भी ज्यादा व्यक्तियों की आवाजाही को बाधित किए जाने के सबूत दस्तावेजों के रूप में मौजूद हैं. वियतनाम सरकार ने कहा है कि वो मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन उसने इस नई रिपोर्ट पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.
ह्यूमन राइट्स वॉच के डिप्टी एशिया निदेशक फिल रॉबर्ट्सन ने बताया, "सरकारी एजेंसियां ऐक्टिविस्टों को अनिश्चितकालीन नजरबंदी में रखने, घर से दूर होने पर हिरासत में रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मनगढ़ंत कारणों के तहत देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध जैसे अधिकारों के उल्लंघन वाले हथकंडे अपनाती हैं."
रेखांकित किए गए मामलों में 72 साल के गुयेन तुओंग थुय का मामला भी शामिल है. थुय पहले सेना में थे लेकिन अब वो एक ऐक्टिविस्ट हैं और उन्होंने जाने माने राजनीतिक बंदियों की समस्या को उठाया. रिपोर्ट में कहा गया है, "सुरक्षा एजेंटों ने उन्हें परेशान किया, धमकाया, उनके साथ हिंसा की, उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में रखा, घर में नजरबंद रखा और उनके यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिए."
रिपोर्ट में कहा गया है कि थुय ने खुद बताया कि कैसे सरकार ने दूसरे ऐक्टिविस्टों को नौकरी से निकलवाया, किराए के मकानों से निकलवाया, उनके साथ मारपीट करवाई, उनके घरों में चोरी और तोड़फोड़ करवाई और पुलिस स्टेशनों के अंदर पूछताछ और मार पीट भी करवाई.
विज्ञापन
सरकार की सफाई
ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक थुय को पिछले साल जनवरी में सरकार-विरोधी जानकारी "बनाने, रखने, फैलाने और प्रोपगैंडा करने" के आरोप में 11 साल कारावास की सजा सुनाई गई. रॉबर्ट्सन ने बताया कि अधिकार कार्यकर्ताओं को अक्सर सिर्फ कार्यक्रमों को आयोजित करने या उनमें हिस्सा लेने के लिए या अपने काम के लिए यात्रा करने के लिए "दमन का सामना करना पड़ता है."
वियतनाम सरकार ने बार बार अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड को सही बताया है और कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र की यूनिवर्सल पीरियॉडिक रिव्यु प्रक्रिया में भी हिस्सा लेती है. संयुक्त राष्ट्र की यह समीक्षा प्रक्रिया हर पांच सालों पर होती है. 2019 में हुए सत्र में वियतनाम ने कहा था, "वियतनाम मानवाधिकारों के प्रोत्साहन और बेहतर संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है."
सीके/एए (एपी/डीपीए)
विकसित हो चला है कभी गरीब देश रहा वियतनाम
1980 के दशक में हुए दोई मोई सुधारों के बाद दक्षिणपूर्वी एशियाई देश वियतनाम में बहुत परिवर्तन हुए हैं. कभी दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार वियतनाम अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
शहर जो कभी रुकता नहीं
हो ची मिन शहर जिसे पहले साइगांव कहा जाता था, 1.3 करोड़ की आबादी वाला शहर अब देश की अर्थव्यवस्था का केंद्र बन गया है. अनुमान है कि पांच प्रतिशत की औसत विकास दर से 2050 तक वियतनाम दुनिया की टॉप 20 अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा. फिलहाल वियतनाम 32वें स्थान पर है और जीडीपी विकास दर लगभग सात प्रतिशत है.
तस्वीर: James T Clark
दिखने लगी है तरक्की
हो ची मिन शहर की सड़कों पर बढ़ रही मोटरसाइकिल और स्कूटरों की संख्या वियतनाम की बढ़ती अर्थव्यवस्था को दिखा रही है. हो ची मिन शहर में करीब 70 लाख दो पहिया वाहन हैं. पूरे वियतनाम में करीब 4.5 करोड़ दोपहिया वाहन हैं. 1980 के दशक से पहले इनकी संख्या बहुत कम थी.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
छोटे स्टार्टअप, बड़े सपने
वियतनाम में तेजी से बढ़ रहे आईटी सेक्टर में युवा लोगों के लिए बड़े मौके हैं. चार साल पहले खुले एनएफक्यू एशिया नाम के स्टार्ट अप में एक इंजीनियर को हर महीने 1500 से 2500 डॉलर (1 लाख से 1.5 लाख रुपये) कमाता है जो देश में औसत प्रति व्यक्ति आमदनी से करीब 15 गुना ज्यादा है. एनएफक्यू एशिया के संस्थापक लार्स जैंकोव्फ्सकी का कहना है कि वियतनाम के युवा बहुत मेहनती हैं और सफलता के भूखे हैं.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
तेजी से बढ़ता स्थानीय परिवहन
वियतनाम राजधानी हनोई और हो ची मिन में अपनी पहली मेट्रो लाइन बिछा रहा है जिससे ट्रैफिक की समस्या कम हो सके. पहली मेट्रो लाइन करीब 20 किलोमीटर लंबी होगी जिसका काम 2020 तक पूरा हो जाएगा. तस्वीर में दिख रही जापानी मशीन 80 दिन में 781 मीटर लंबी पहली सुरंग बना देगी.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
बड़ा कॉफी निर्यातक देश
तस्वीर में दिख रहा आदमी कॉफी बींस के बैगों पर बैठा हुआ है. यह तस्वीर लाम डॉन्ग राज्य की राजधानी दा लट के करीब दक्षिणी वियतनाम के पहाड़ों की है. वियतनाम ब्राजील के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉफी निर्यातक है.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
यहां वसंत चलता रहता है
दा लट हो ची मिन शहर के उत्तर पूर्व में 300 किलोमीटर दूर जुआन हॉन्ग बांध के पास स्थित है. इसके चारों तरफ देवदार के जंगल, झीलें और झरने हैं. अनंत वसंत वाले इस शहर में सुहाना मौसम रहता है. यह इलाका अरेबिका कॉफी, सब्जियों की खेती और फूलों की खेती के लिए प्रसिद्ध है.
तस्वीर: DW/Benjamin Bathke
फल फूल रही अनौपचारिक अर्थव्यवस्था
ट्रैवल गाइड, स्ट्रीट वेंडर, दुकानदार और किसान ये सब वियतनाम के अनौपचारिक क्षेत्र के हिस्से हैं. अनुमान के मुताबिक वियतनाम के चार में से तीन कामकाजी लोग अनौपचारिक क्षेत्र से पैसा कमाते हैं.