जर्मनी में कामगारों की काफी कमी है. कारखानों, दुकानों, रेस्तरांओं हर जगह कुशल कामगारों की कमी बनी हुई है. इसके कारण अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा है. रोबोट इस कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं. फैक्ट्री में काम करते रोबोट तो फिर भी आम हो गए हैं, लेकिन रेस्तरां की रसोई में खाना पकाते रोबोटों पर आपकी क्या राय है? क्या आप रोबोट कुक का पकाया खाना खाएंगे?