जर्मनी जैसे देशों में बढ़ती उम्र या फिर किसी बीमारी के शिकार लोगों का ख्याल रखने वाले पेशेवरों की काफी कमी है. ऐसे में नर्सिंग स्टाफ की जगह रोबोटों को काम पर लगाने के आइडिया पर काम हो रहा है.
विज्ञापन
अब वह दिन दूर नहीं जब बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षकों की नहीं बल्कि रोबोट की भर्ती होगी. फिनलैंड के एक प्राइमरी स्कूल में ऐसा ही पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां बच्चों को एक रोबोट भाषा सिखा रहा है.
बच्चों को पढ़ाने लगे हैं रोबोट
अब वह दिन दूर नहीं जब बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षकों की नहीं बल्कि रोबोट की भर्ती होगी. फिनलैंड के एक प्राइमरी स्कूल में ऐसा ही पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां बच्चों को एक रोबोट भाषा सिखा रहा है.
तस्वीर: Reuters/A. Cser
भाषा सिखाता रोबोट
इससे मिलिए, ये है एलियास. जो बतौर लैंग्वेज टीचर बच्चों को फिनलैंड के स्कूल में पढ़ा रहा है. यह बच्चों के सवालों का आराम से जवाब देता है ताकि किसी को सवाल पूछने में कोई शर्म या झिझक न हो. यह लैंग्वेंज पढ़ाने वाली मशीन एक ह्यूमनाइड रोबोट और मोबाइल ऐपलिकेशन है. यह उन चार रोबोटों में से एक है जिसे इस पायलट योजना के तहत तैयार किया गया है.
तस्वीर: Reuters/A. Cser
23 भाषाओं का ज्ञान
यह रोबोट 23 भाषाएं बोल और समझ सकता है. साथ ही इसके अंदर लगा सॉफ्टवेयर इसे बच्चों की जरूरतों के बारे में बताता है ताकि पढ़ाई को लेकर वह इन्हें प्रोत्साहित कर सके. हालांकि इस ट्रायल प्रक्रिया में फिलहाल यह अंग्रेजी, जर्मन और फिनिश भाषाओं में काम कर रहा है.
तस्वीर: Reuters/A. Cser
रिपोर्ट कार्ड भी तैयार
इस रोबोट की खास बात यह है कि ये बच्चों की प्रतिभा और कौशल को पहचान कर उनके स्तर के सवाल उनसे पूछ सकता है. साथ ही शिक्षकों को बच्चों के परफॉर्मेंस का फीडबैक और उनसे जुड़ी सभी संभावित समस्याओं का ब्योरा भी दे सकता है.
जो शिक्षक पढ़ाने की इस नई तकनीक के साथ काम कर रहे हैं वह इसे बच्चों को पढ़ाने और उन्हें पढ़ाई में व्यस्त रखने की एक नई तकनीक के रूप में देख रहे हैं. शिक्षक मानते हैं कि यह नया पाठ्यक्रम बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के साथ-साथ उन्हें काफी सक्रिय भी बना रहा है. साथ ही यह क्लास में बच्चों को कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रखता है.
तस्वीर: Reuters/A. Cser
गणित सिखाने वाला रोबोट
एलियास के अलावा यह छोटे नीले रंग का नजर आ रहा रोबोट है मैथ्स रोबोट ओव्हीओबॉट. यह नीले रंग की मशीन 25 सेंटीमीटर ऊंची है और एक उल्लू की तरह नजर आती है. इसे भी फिनलैंड की एक कंपनी ने डेवलप किया है. मध्यपूर्व, एशिया और अमेरिका के भी कई स्कूलों में रोबोट का इस्तेमाल पढ़ाने के लिए किया जाता है.
तस्वीर: Reuters/A. Cser
बच्चों में अनुशासन
रोबोट चाहे कितना कुछ भी सिखा ले लेकिन एक चीज जो वह नहीं कर पाता है वह है कक्षा में अनुशासन बनाए रखना. और, जब बात प्राइमरी कक्षा की हो तो यह और भी अहम हो जाता है. इसलिए फिलहाल ऐसा तो नहीं लगता कि निकट भविष्य में शिक्षकों की नौकरी को खतरा हो सकता है.