रूस में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन पूंजी के अभाव में वे मुश्किलों का सामना कर रही हैं. उनके आविष्कारों का देश के आर्थिक विकास पर कोई असर नहीं हो रहा है.
विज्ञापन
Russia's startups struggle amid lack of funding
02:40
पैसा कमाने के लिये ये हैं 5 बेहतरीन शहर
पैसा कमाने के लिये ये हैं 5 बेहतरीन शहर
जर्मनी की कंपनी नेस्टपिक ने दुनिया भर के सैकड़ों शहरों की तुलना की और 5 शहर बताये जो किसी स्टार्टअप शुरू करने के लिये बेहतरीन शहर हैं. पढ़िए इन शहरों के नाम.
तस्वीर: Imago/Travel-Stock-Image
स्टॉकहोम
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम. स्टार्टअप के लिये यह दुनिया के सबसे बेहतरीन शहर में से एक है. नेस्ट पिक ने, जिन चीजों के आधार पर इन शहरों को चुना है उनमें आमदनी, सोशल वर्क और जीवन का स्तर शामिल हैं.
तस्वीर: DW/E. Kheny
बर्लिन
आप किसी कैफे में हैं और हो सकता है कि आपके आसपास बैठे दो व्यक्ति आपस में किसी स्टार्टअप के आइडिया पर बात कर रहे हों. जर्मनी की राजधानी रहने के लिहाज से एक सस्ता शहर है और यह हर आइडिया पर कुछ पैसे कमाने के अवसर देता है.
सैन फ्रांसिस्को न सिर्फ दुनियाभर में घूमने फिरने वाले लोगों के लिए चहेता शहर है बल्कि यहां पहले से भी बहुत सारे स्टार्ट अप कंपनियां पहले ही मौजूद हैं. एक स्टार्ट अप शुरू करने के लिए सिलिकन वैली के करीब इस शहर से बेहतर और क्या जगह होगी.
तस्वीर: Brand USA/Shutterstock /ventdusud
हेलसिंकी
फिनलैंड के इस छोटे से शहर में 500 से भी ज्यादा स्टार्ट अप कंपनिया हैं. उसकी एक वजह ये भी है कि यहां कर्मचारियों को काफी छुट्टियां दी जाती हैं.
तस्वीर: Paul Williams / City of Helsinki Tourist & Convention Bureau
सिंगापुर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर सिंगापुर का नाम है. इस समय सिंगापुर में स्टार्पअप कंपनियों का व्यापार गगनचुंबी इमारतों की तरह आसमान छू रहा है. आपको बता दें कि सिंगापुर स्टार्टअप के अलावा दुनिया के सबसे इज्जतदार देशों की लिस्ट में भी शामिल है.