1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस में शराब का सेवन 40 प्रतिशत घटा

१ अक्टूबर २०१९

रूस में शराब के सेवन में 40 प्रतिशत की कमी आई है. इसकी वजह रूसी राष्ट्रपति पुतिन की शराब नियंत्रित करने वाली नीति और पुतिन की खेल को बढ़ावा देने वाली नीति को बताया गया है.

Russland Symbolbild Alkoholkonsum
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS/S. Bobylev

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 2004 से 2019 के बीच शराब के सेवन में 43 प्रतिशत की कमी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, "लंबे समय तक रूस को दुनिया के सबसे ज्यादा शराब पीने वाले देशों में माना जाता था. 1990 में होने वाली आकस्मिक मौतों में शराब भी एक बड़ा कारण हुआ करती थी. हालांकि हाल के वर्षों में यह ट्रैंड बदल गया है." रिपोर्ट के मुताबिक रूस में शराब से होने वाली बीमारियों को कम करने के लिए बनाई गई शराब नियंत्रण नीति इसमें एक बड़ा कारण है.

दूसरा कारण रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का खेलप्रेमी होना भी है. पुतिन के सत्ता संभालने बनने के बाद से ही रूस में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पुतिन ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित भी किया. इन बदलावों के चलते रूस में औसत उम्र में बढ़ोत्तरी हुई है. 1990 में ये औसत उम्र 57 साल थी. 2018 में यह औसत उम्र पुरुषों के लिए 68 और महिलाओं के लिए 78 साल हो गई है.

कैसे रूस ने किया ये काम

रूस ने शराब की खपत को कम करने के लिए कई बड़े कदम उठाए. शराब पर टैक्स बढ़ाया गया. 2003 में वोदका की न्यूनतम कीमत तय कर दी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया. इसके अलावा रूस में रात 11 बजे बाद शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई. कुछ इलाकों में शराबबंदी लागू की गई. साथ ही खेलों को भी बढ़ावा दिया गया. रिसर्च के मुताबिक शराब के सेवन में कमी का एक कारण अवैध रूप से बनी हुई शराब को पीने में कमी हुई है.

तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS/S. Bobylev

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैरिना फैरिरा बॉरगेस के मुताबिक, "अवैध रूप से बनाई या लाई गई शराब में कमी का कारण सरकार की नई शराब नियंत्रण नीतियां हैं. नतीजे बताते हैं कि अच्छी तरह से निगरानी कर, कीमतें बढ़ाकर और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक निश्चित मात्रा में ही शराब देकर भी शराब के सेवन में कमी लाई जा सकती है. मुझे भरोसा है कि यूरोप और दूसरे देश भी इस तरह की नीतियों को अपनाएंगे."

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया था कि रूस के वयस्क लोग फ्रांस और जर्मनी के वयस्कों की तुलना में कम शराब पीते हैं. रूस ने अब धूम्रपान में भी कमी लाने के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. 1 अक्टूबर से निजी बाल्कनी में भी धूम्रपान करने पर रोक लगा दी गई है. इस रोक का कारण सिगरेट की वजह से बाल्कनी में लगने वाली आग को बताया गया है. 2019 में अब तक बाल्कनी में सिगरेट से आग लगने के 2000 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये रोक लगाई है.

आरएस/एके (एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें