फुटबॉल फैन्स वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहे रूसी शहरों में पार्टी का माहौल बना रहे हैं. बहुत से लोगों के लिए ये जिंदगी में एक बार आने वाला मौका है. इस मौके पर कारोबारियों ने कीमतें बढ़ा दी है.
विज्ञापन
Russian businesses inflate prices for soccer World Cup
फुटबॉल दुनिया के सबसे महंगे खेलों में शुमार है. न सिर्फ खिलाड़ी इसमें कूट के पैसा बनाते हैं बल्कि इसमें शामिल मैनेजर्स, टीमें भी जमकर पैसा जुटाती हैं. साल 2018 के फुटबॉल विश्वकप से फीफा को भारी कमाई होगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Charisius
कुल कमाई
फुटबॉल विश्वकप से फीफा को भारी कमाई होगी. लेकिन इस कमाई का बड़ा हिस्सा, तकरीबन 40 करोड़ डॉलर फीफा की ओर से पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
विजेता राशि
फीफा ने इस साल विजेता टीम को 3.8 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है.
तस्वीर: picture alliance / Sergei Bobylev/TASS/dpa
उपविजेता
दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2.8 करोड़ डॉलर से नवाजा जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/empics/N. Potts
तीसरा स्थान
मुकाबले में तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2.4 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/V. Matytsin
चौथा स्थान
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 2.2 करोड़ डॉलर से संतोष करना पड़ेगा.
तस्वीर: picture-alliance/Offside/S. Stacpoole
क्वार्टर फाइनल
क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली हर टीम को 1.6 करोड़ डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/FIFA
प्री-क्वार्टर फाइनल
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 16 टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे.
तस्वीर: picture-alliance/GES/A. Golovanov
ग्रुप मैच
ग्रुप चरण से बाहर होने वाली 16 टीमों को भी 80-80 लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Antonov
भाग लेने वाली टीमें
विश्वकप मुकाबले में भाग लेने वाली सभी 32 टीमों को भी 15 लाख डॉलर की राशि मिलेगी.