रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार के एक्सिडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस कार में हादसे के वक्त राष्ट्रपति पुतिन तो सवार नहीं थे लेकिन उनके पसंदीदा ड्राइवर की मौत हो गई. रूस की राजधानी मॉस्को में यह भयानक हादसा हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काली बीएमडब्ल्यू कार बेकाबू होकर सामने वाली कार से सीधे टकराई और फिर उसके परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कुतुजोवस्की एवेन्यु पर लगे सीसीटीवी से हासिल इस फुटेज को आप वीडियो में देख सकते हैं.
इस कार की टक्कर जिस मर्सिडीज कार से हुई थी उसके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं. वह फिलहाल अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर है. रूसी मीडिया के मुताबिक हादसे में मारा गया ड्राइवर पुतिन को बेहद पसंद था. वह उनका आधिकारिक ड्राइवर था. ड्राइवर का नाम तो जाहिर नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि उसे आधिकारिक ड्राइवर के तौर पर 40 साल से ज्यादा का अनुभव था.
देखिए, अगर जान पर आ बने तो कैसे बचें
हादसा कभी और किसी के साथ भी हो सकता है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो जिंदा बचने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Kloseअगर भीड़ भाड़ वाली जगह पर आपके साथ कोई हादसा हो जाए तो किसी एक शख्स को इशारा करके या उसे पुकारते हुए मदद मांगिये. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि अगर किसी से मदद न मांगी जाए तो लोग सिर्फ देखकर गुजर जाते हैं. सोचते हैं कि कोई तो मदद कर ही देगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpaआग लगने के ज्यादातर मामलों में लोगों की मौत जलने से नहीं बल्कि धुएं के चलते दम घुटने से होती है. अगर ऐसे हालात में फंसे हो तो धुएं को कम से कम सांस में भरे.
तस्वीर: Reuters/S. Maheहाइकिंग के दौरान अगर आप भटक जाएं तो बहता पानी खोजें और उसके बहाव की दिशा में चल पड़े. पानी हमेशा नीचे की तरफ बहता है और उसके किनारे आम तौर पर इंसानी बस्तियां होती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Arco Images GmbHपहाड़ी इलाकों में नदी में उतरने से पहले जलस्तर को नापें और किनारे पर निशान लगा दें. अगर पानी घटे या बढ़े तो तुरंत दूर निकल जाएं, हो सकता है कि ऊपर से बाढ़ आ रही हो.
तस्वीर: Reuters/Stringerहवा के बजाए द्रव ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा तेजी से करता है. लिहाजा सर्दी में कहीं फंस जाएं तो खुद को भीगने से बचायें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S.Paulबर्फीली जगह पर अगर बहुत प्यास तो भी बर्फ खाने से बचें. थोड़े से पानी के चक्कर में आप शरीर की जरूरी उष्मा गंवा सकते हैं.
तस्वीर: APविमान यात्रा के दौरान क्रू सदस्य अक्सर कहते हैं कि इमरजेंसी में पानी पर लैंडिंग के दौरान जीवनरक्षक जैकेट में आखिर में हवा भरें. असल में पहले ही हवा भर दी जाए तो विमान में घुसता हुआ पानी आपको बहाता हुआ और अंदर धकेल देगा. इसीलिए बिल्कुल दरवाजे के पास पहुंचकर ही लाइफ जैकेट में हवा भरनी चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L.Pitarakisसरवाइवल एक्सपर्ट रुचिन अग्रवाल के मुताबिक, इंसान आम तौर पर बिना हवा के तीन मिनट, दुश्वार हालात में बिना घर के तीन घंटा, पानी के बिना तीन दिन और खाने के बिना तीन हफ्ते रह सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/ dpa/dpawebहमारा मस्तिष्क एक साथ दो काम करने का आदी नहीं है. लिहाजा गाड़ी चलाते वक्त या पैदल चलते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. पैदल चलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने से चोटिल होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Klose