1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर पर ही दिया गया था रूसी जासूस को जहर

२९ मार्च २०१८

ब्रिटेन की पुलिस का कहना है कि पूर्व रूसी जासूस सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी घर के दरवाजे पर ही जहर के संपर्क में आए. स्क्रिपाल के घर की जांच के दौरान दरवाजे पर नर्व एजेंट की सबसे अधिक मात्रा मिली है.

England Giftanschlag auf Sergej Skripal in Salisbury
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Caddick

सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी 33 वर्षीय बेटी यूलिया को 4 मार्च को सैलिसबरी शहर के एक पार्क में बेहोश पाया गया था. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उन पर नर्व एजेंट से हमला किया गया है. यह एक ऐसा जहर होता है जो तंत्रिका तंत्र पर असर करता है. अब ब्रिटेन की पुलिस ने अपनी जांच के बाद कहा है कि वही नर्व एजेंट है जिसका इस्तेमाल सेना में किया जाता है.

इस मामले में स्क्रिपाल के घर की छानबीन की गई. बुधवार को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने बयान दिया, "विशेषज्ञों ने पाया है कि सबसे अधिक मात्रा में नर्व एजेंट घर के दरवाजे पर था." मेट्रोपोलिटन पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते के अध्यक्ष डीन हेडन ने इस बारे में कहा, "फिलहाल हमारी छानबीन जहां तक पहुंची है, हमें लगता है कि स्क्रिपाल पहली बार घर के दरवाजे पर ही नर्व एजेंट के संपर्क में आए. इसलिए अब हम अपनी जांच को घर के अंदर और उसके आसपास के इलाके पर केंद्रित कर रहे हैं."

जांच के दौरान यह पहला मौका है, जब पुलिस ने जहर के संपर्क में आने की जगह के बारे में बात की है. पुलिस का कहना है कि जांच में अभी कई महीने और लग सकते हैं. अब तक 500 से अधिक गवाहों से बात की जा चुकी है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की पांच हजार घंटों की रिकॉर्डिंग भी देख रही है. हेडन ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, "स्क्रिपाल के घर के आसपास रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में भी पुलिस अधिकारी जांच करते हुए दिखेंगे लेकिन मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि खतरे की कोई बात नहीं है और हम केवल ऐतिहातन जांच कर रहे हैं."

पार्क की जिस बेंच पर स्क्रिपाल और उनकी बेटी को बेहोश पाया गया था, पुलिस ने उसे सील कर दिया है. साथ ही पास के एक रेस्तरां, पब और स्क्रिपाल की पत्नी की कब्र को भी, जहां दोनों पिता और बेटी एक साथ गए थे.

ब्रिटेन रूस को इस हमले के जिम्मेदार मानता है, जबकि रूस इससे इंकार करता रहा है. इस हमले के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों से रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया गया है.

आईबी/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें