ये क्या कर रहे हैं 'स्टार वॉर्स' के फैन
३१ दिसम्बर २०१८The Force rules in Moscow
2018 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन बड़ी फिल्मों के मुकाबले कम बजट की छोटी फिल्मों के लिए यह साल अच्छा रहा. फिल्मी वेबसाइट आईएमडीबी के मुताबिक ये रहीं साल 2018 की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में.
साल 2018 में दर्शकों को पसंद आईं ये 10 फिल्में
2018 में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन बड़ी फिल्मों के मुकाबले कम बजट की छोटी फिल्मों के लिए यह साल अच्छा रहा. फिल्मी वेबसाइट आईएमडीबी के मुताबिक ये रहीं साल 2018 की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में.
क्या है पैमाना
आईएमडीबी ने यूजर्स के वोटों के आधार पर यह लिस्ट तैयार की है. अगर फिल्म 90-100 अंक पाती है तो फिल्म सर्वश्रेष्ठ (सुपर) मानी जाती है. 80-90 के बीच अंक लानी वाली फिल्म एक्सीलेंट, 70-80 मतलब बहुत अच्छी, 60-70 मतलब अच्छी, 55-60 मतलब औसत.
10. लैला मजनू
कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म एक प्रेम कहानी है. फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति दीमरी, सुमित कौल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. आईएमडीबी के मीटर पर फिल्म ने 85.5 अंक कमाए हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर है एकता कपूर .
9. कारवां
एक रोड ट्रिप पर निकले दोस्तों की कहानी है 'कारवां'. इसमें मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान और अभिनेत्री मिथिला पालकर के साथ साथ इरफान खान भी है. आईएमडीबी के मीटर पर फिल्म ने 85.6 अंक कमाए हैं.
8. संजू
अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 586 करोड़ रुपये की कमाई की है. आईएमडीबी के मीटर पर इसे 86 अंक मिले हैं.
7. मंटो
मशहूर उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की जीवन पर बनी फिल्म 'मंटो' में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रसिका दुग्गल ने. नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 86.4 अंक मिले हैं.
6. राजी
1971 के भारत-पाक युद्ध पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'राजी' को 87 अंक मिले हैं. 35-40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 190 करोड़ रुपये की कमाई की है. मेघना गुलजार ने इसका निर्देशन किया है और मुख्य भूमिका में हैं अभिनेत्री आलिया भट्ट.
5. परमाणु ; द स्टोरी ऑफ परमाणु
1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की कहानी बयां करती इस फिल्म को सूची में पांचवें स्थान पर रखा गया है. आईएमडीबी के मीटर पर इसे 87 अंक मिले हैं. 44 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 90 करोड़ की कमाई की है.
4. पैडमैन
एक आदमी के सैनेटरी पैड मशीन बनाने की कहानी है 'पैडमैन'. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 185 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है. आईएमडीबी के मीटर पर फिल्म को 88.9 अंक मिले हैं.
3. स्त्री
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म को आईएमडीबी के मीटर पर 91.2 अंक मिले हैं. तकरीबन 24 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 180 करोड़ से भी अधिक की कमाई करी है.
2. बधाई हो
छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'बधाई हो' साल 2018 की एक बड़ी हिट साबित हुई है. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. आईएमडीबी के मीटर पर फिल्म को 93.6 अंक मिले हैं.
1. अंधाधुन
पियानो बजाने वाले एक कलाकार की कहानी 'अंधाधुन' एक क्राइम थ्रिलर है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं. आईएमडीबी के मीटर पर इसे 96.5 अंक मिले हैं. 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है.