रूस को 2018 के विंटर ओलंपिक में भाग लेने से रोक दिया गया है. डोपिंग के कारण रूस को बैन झेलना पड़ रहा है. ओलंपिक कमेटी का कहना है कि वह रूस से डोपिंग न करने वाले खिलाड़ियों को न्यूट्रल खिलाड़ियों की तरह हिस्सा लेने देगा.
वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने डोपिंग से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किये हैं. 2015 के इन आंकड़ों में भारतीय एथलीटों का भी जिक्र है. इन देशों के खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा डोपिंग.