रूसी कंपनियां इस समय ड्राइवर के बिना चलने वाली एक पैसेंजर वैन को टेस्ट कर रही हैं. इसमें लिडार सेंसर के बदले कैमरों का इस्तेमाल किया गया है. मात्रेश्का वैन का उत्पादन 2018 में शुरू होगा.
विज्ञापन
Russians test driverless van
01:34
बिना ड्राइवर की मर्सिडीज बस
यह है शहरी ट्रैफिक का भविष्य. एक बस जो अपने आप चलेगी बिना किसी ड्राइवर के. वाहन बनाने वाली सारी कंपनियां इसी दिशा में काम कर रही हैं.
बिना ड्राइवर की मर्सिडीज बस
यह है शहरी ट्रैफिक का भविष्य. एक बस जो अपने आप चलेगी बिना किसी ड्राइवर के. वाहन बनाने वाली सारी कंपनियां इसी दिशा में काम कर रही हैं. मर्सिडीज की यह शानदार बस देखिए...
तस्वीर: picture-alliance/dpa/I. Wagner
फ्यूचर बिना ड्राइवर
जर्मनी की ऑटोमोबिल कंपनी मर्सिडीज ने बिना ड्राइवर की बस बनाकर सड़क पर चला दी है. नीदरलैंड्स के एम्स्टरडम में इसका टेस्ट हुआ.
तस्वीर: Daimler
अभी शुरुआत है
अभी बिना ड्राइवर की जो बस चलाई जा रही है वह शिपोल एयरपोर्ट से हारलेम के बीच चलती है. 70 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी अधिकतम रफ्तार है.
तस्वीर: Daimler
अभी ड्राइवर बैठता है
यह बस चलती अपने आप ही है लेकिन ड्राइवर बस में मौजूद रहता है और बस नजर रखता है कि सब ठीक चल रहा है या नहीं. इसलिए कि परीक्षण के दौरान कोई खतरनाक स्थिति न बने.
तस्वीर: Daimler
दस आंखें और कुछ सेंसर
बस भले ही यह भविष्य की हो लेकिन इसका इंजन सौ साल पुराना ही है. लेकिन इस बस में 10 कैमरे लगे हैं जो आंखों का काम करते हैं. यही आंखें आगे पीछे नजर रखती हैं.
तस्वीर: Daimler
रुकना चलना रुक जाना
बस जानती है कि रेड लाइट पर रुकना है, ग्रीन होने पर चलना है. उसे अपनी लेन का भी पता है और किसी के सामने आ जाने पर स्पीड कम करने का भी.
तस्वीर: Daimler
मिनी बस भी है
यह भी एक ऐसी बस है जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होता है. मोटर से चलने वाली इस बस को फ्रांसीसी कंपनी नव्या ने बनाया है. मर्सिडीज की बस से अलग इसे छोटी दूरियों के वाहन के तौर पर देखा जा रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/I. Wagner
टैक्सियां भी तैयार हैं
नव्या की बस में टैक्सी जैसी खूबियां भी हैं. इसे यात्री वैसे ही कहीं भी बुला सकते हैं जैसे टैक्सी को बुलाया जा सकता है. इसकी स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक है.