1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिसंबर में बढ़ी मारुति सुजुकी की बिक्री

ऋषभ कुमार शर्मा
१ जनवरी २०२०

भारत के ऑटो सेक्टर की रफ्तार पिछले कुछ समय से थमी है. दिसंबर में यहां की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. हालांकि साल के हिसाब से गाड़ियों की बिक्री गिरी है.

Indien Unruhen Gewalt in Maruti Suzuki Fabrik in Manesar
तस्वीर: Reuters

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में अपनी कारों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में दिए गए इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1,33,296 गाड़ियां बेची हैं. यह संख्या पिछले साल दिसंबर में बेची गईं 1,28,338 गाड़ियों से 3.9 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी ने स्थानीय स्तर पर बेची गई गाड़ियों और निर्यात की गई गाड़ियों का भी आंकड़ा दिया है. दिसंबर महीने में 1,25,735 गाड़ियां भारतीय बाजार में बेची गईं. यह संख्या पिछले साल बेची गईं 1,21,479 गाड़ियों से 3.5 प्रतिशत ज्यादा है. साथ ही निर्यात की गई गाड़ियों की संख्या में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल दिसंबर में जहां 6,859 गाड़ियां निर्यात की गई थीं वहीं इस साल 7,561 गाड़ियां निर्यात की गईं.

तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Seelam

सभी गाड़ियों में से अगर यात्री गाड़ियों जैसे कार या एसयूवी की बात करें तो उनकी बिक्री भी 2.5 प्रतिशत बढ़ी है. दिसंबर 2018 में यह संख्या 1,19,804  थी वहीं इस साल 1,22,784 कारों और एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई. इस महीने हुई बिक्री में मिनी सेगमेंट जिसमें ऑल्टो, एसप्रेसो और पुरानी वैगन आर कार शामिल हैं, की बिक्री 13.6 प्रतिशत कम हो गई. पिछले साल ऐसी 27,649 कारें बिकी थीं लेकिन इस साल इस महीने 23,883 कारें ही बिकीं. हालांकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट जिसमें नई वैगन आर, स्विफ्ट, सिलेरिओ, बलेनो और डिजायर गाड़ियां आती हैं, में इस साल दिसंबर में 27.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. दिसंबर 2018 में ऐसी 51,346 कारें बिकी थीं लेकिन इस साल यह संख्या 65,673 पहुंच गई है. ओमनी और ईको की बिक्री पिछले साल के मुकाबले इस महीने 51.8 प्रतिशत कम हो गई. पिछले साल दिसंबर में जहां 15,850 ऐसी कारें बिकी वहीं इस साल यह संख्या 7,634 पर पहुंच गई.

ऑटोमोबाइल में मंदी की वजह माना जा रहा बीएस-4 और बीएस-6 क्या है

दिसंबर में कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में भले ही बढ़ी हो लेकिन वित्त वर्ष की तुलना करने पर मारुति की पिछले साल की बिक्री इस साल के मुकाबले ज्यादा थी. वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल से दिसंबर तक 14,03,970 गाड़ियां मारुति ने बेची थीं. लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 में यह संख्या 16.1 फीसदी गिरकर 11,78,272 रह गई है. अगर यात्री वाहनों की बात करें तो उनकी बिक्री में इस दौरान 18.6 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं माल ढुलाई में काम आने वाले मारुति के वाहनों की बिक्री 10.9 प्रतिशत बढ़ी है. 2018-19 के आठ महीनों में ऐसे 16,394 वाहन बिके थे वहीं  2019-20 में 18,188 माल ढुलाई वाहन बिके हैं.

ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में आई इस कमी के लिए कई सारी वजहों को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसमें एक वजह बीएस 4 मानक से बीएस 6 मानकों का अपनाए जाना और सरकारी नीतियों से पड़ रहे असरों को भी माना गया है. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं द्वारा अपनी गाड़ी की जगह कैब सुविधा को अपनाने को भी बिक्री में गिरावट का एक कारण बताया था.

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें