सिंचाई, सूखा और बढ़ते समुद्रस्तर के कारण जमीन के बढ़ते खारेपन की वजह से दुनियाभर में फसलों की पैदावार प्रभावित हो रही है. पंजाब के किसान भी खेतों में बढ़ते नमक से परेशान हैं. ऐसे में वैज्ञानिक किसानो की रोजीरोटी बचाने के लिए खेतों को तालाब में बदलकर उनमें झींगापालन करवा रहे हैं. लेकिन इससे एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.