1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकसंयुक्त राज्य अमेरिका

मेटा के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दायर

१० जुलाई २०२३

अमेरिका में मेटा और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के निवेश वाली ओपनएआई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि दोनों ने आर्टिफिशियल इटिलेंजेंस भाषा मॉडल विकसित करने के लिए कॉपीराइट सामग्री बिना पूछे इस्तेमाल की.

कॉमेडियन सैरा सिल्वरमैन समेत दो लेखकों, रिचर्ड कैडरी और क्रिस्टोफर गोल्डन ने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में केस दाखिल किया है
कॉमेडियन सैरा सिल्वरमैन समेत दो लेखकों, रिचर्ड कैडरी और क्रिस्टोफर गोल्डन ने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में केस दाखिल किया हैतस्वीर: Adrien Fillon/ZUMA/AP/picture alliance

कॉमेडियन सैरा सिल्वरमैन समेत दो लेखकों, रिचर्ड कैडरी और क्रिस्टोफर गोल्डन ने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में मुकदमा किया है. उन्होंने फेसबुक और ओपनएआई पर आरोप लगाया है कि इन कंपनियों ने अपने चैट बॉट के भाषा प्रशिक्षण के लिए उनकी कॉपीराइट सामग्री बिना पूछे इस्तेमाल कर ली. अभी तक इन कंपनियों ने कोई बयान नहीं दिया है.

ट्विटर ने मेटा के थ्रेड्स को बताया चोरी किया हुआ

मेटा ने पिछले हफ्ते थ्रेड्स लॉन्च किया है और उस ऐप्लीकेशन के डिजाइन को लेकर भी कंपनी पर ट्विटर ने आरोप लगाया है कि वह चोरी करके बनाया गया है.

सैरा सिल्वरमैन समेत दो लेखकों ने इस मामले में मुआवजे के तौर पर पैसों की मांग की हैतस्वीर: Dee Cercone/Everett/imago images

एआई की भाषाई चुनौतियां

यह केस इस बात की मिसाल है कि उपभोक्ताओं के साथ बातचीत करने में सक्षम चैट बॉट बनाने वालों के सामने भाषाई सामग्री इस्तेमाल करते समय किस तरह की कानूनी चुनौतियां हैं. सिल्वरमैन, कैड्री और गोल्डन ने कहा है कि ओपनएआई ने बिना अधिकार उनकी किताबों का इस्तेमाल करके जटिल और बड़े भाषाई मॉडल तैयार किये जिन्हें ऑटोमेटेड तकनीक में इंसानी बातचीत जैसी वास्तविकता पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यूरोपीय संघ में मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कंपनी की जानकारियां लीक हुई हैं जिससे उन्हें ये पता चला कि उनकी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल चैट बॉट के प्रशिक्षण में हुआ है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था. इस मुकदमे में कंपनियों से मुआवजे के तौर पर पैसों की मांग की गई है.

एसबी/ओएसजे (रॉयटर्स)

सरकारों को डाटा दे रहा FB मेटा

05:45

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें