ताजा सैटेलाइट डेटा के मुताबिक जर्मनी में कुल वन क्षेत्र 2018 से 2021 के बीच सिर्फ तीन वर्षों में लगभग पांच प्रतिशत कम हो गया है. 5,01,000 हेक्टेयर जंगल कटाई के कारण कम हुए.
विज्ञापन
जर्मन एयरोस्पेस सेंटर (डीएलआर) ने बताया है कि जनवरी 2018 और अप्रैल 2021 के बीच देश के लगभग पांच प्रतिशत वनों की कटाई की गई. जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के अनुसार उपग्रहों द्वारा ली गई ताजा तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि लगभग 5,01,000 हेक्टेयर क्षेत्र में देश के जंगल अब विलुप्त हो चुके हैं.
जर्मनी में जंगल क्यों घट रहे हैं?
डीएलआर के मुताबिक, "देश में तेजी से वनों की कटाई का मुख्य कारण हाल के वर्षों में लगातार सूखा और असामान्य रूप से गर्म मौसम की स्थिति रही है, जिसके परिणामस्वरूप इन जंगलों पर कीटों का हमला हुआ है." पृथ्वी में परिवर्तनों का निरीक्षण करने के लिए स्थापित अर्थ ऑब्जर्वेशन सेंटर (ईओसी) से संबद्ध एक जर्मन एयरोस्पेस केंद्र, उबर फाफेनहॉफन में स्थित शोध समूह ने कहा कि छवियों का इस्तेमाल जर्मनी में वनों की कटाई से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए किया गया. अध्ययन में पाया गया कि जर्मनी में वनों की कटाई ने देश के मध्य भाग को सबसे अधिक प्रभावित किया है.
2021 में कुदरत ने किया 280 अरब डॉलर का नुकसान
जर्मनी की इंश्योरेंस कंपनी म्यूनिख री का अध्ययन कहता है कि 2021 में कुदरती आपदाओं के कारण 280 अरब डॉलर यानी लगभग 20,795 अरब रुपये का नुकसान हुआ. सबसे महंगी आपदाएं कौन कौन सी रहीं, जानिए...
तस्वीर: Emilio Morenatti/AP/picture alliance
2021 दूसरा सबसे महंगा साल
प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान के मामले में 2005 और 2011 के साथ 2021 दूसरा सबसे महंगा साल रहा है. इस साल बीमा कंपनियों को 120 अरब डॉलर की भरपाई करनी पड़ी. 2017 इस मामले में सबसे महंगा साल रहा था जब बीमा जगत को 146 अरब डॉलर की भरपाई करनी पड़ी थी.
तस्वीर: Sebastien Bozon/Getty Images/AFP
10,000 लोगों की मौत
बीते साल कुदरती आपदाओं ने 10 हजार लोगों की जान ले ली. जर्मनी की बाढ़ में 220 लोगों की जान गई. फरवरी में भारत के उत्तराखंड में आई बाढ़ में 83 लोगों की जान गई थी और 121 लोग लापता हैं. मई में गुजरात में आए चक्रवातीय तूफान ने 174 लोगों की जान ली जबकि 80 लोग अब भी लापता हैं.
तस्वीर: Christophe Gateau/dpa/picture alliance
अमेरिका का आइडा सबसे महंगा
अमेरिका का चक्रवातीय तूफान आइडा 2021 की सबसे महंगी कुदरती आपदा रहा. इस कारण 65 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जिसमें से 35 अरब डॉलर की भरपाई बीमा कंपनियों ने की.
तस्वीर: Scott Clause/AP
जर्मनी की बाढ़
बीते साल जुलाई में जर्मनी में आई बाढ़ दूसरी सबसे महंगी आपदा थी जिसमें 54 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. जर्मनी में इतिहास की यह सबसे महंगी आपदा थी.
तस्वीर: AP
अमेरिका को सबसे ज्यादा नुकसान
प्राकृतिक आपदाओं के कारण अमेरिका को 2021 में 145 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
तस्वीर: Matt Stone/USA TODAY NETWORK/REUTERS
आधे से कम का बीमा था
2021 में कुदरती आपदाओं के कारण जो नुकसान हुए, उनमें से आधे से ज्यादा (57 प्रतिशत) का बीमा नहीं था.
तस्वीर: Cyril Julien/AFP
स्पेन का ज्वालामुखी
स्पेन के ला पालमा ज्वालामुखी के फटने के कारण 3,000 संपत्तियां बर्बाद हुईं
तस्वीर: Europa Press/dpa/picture alliance
7 तस्वीरें1 | 7
डीएलआर ने कहा कि जर्मनी का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. पिछले तीन वर्षों में प्रांत के एक चौथाई से अधिक देवदार के जंगल नष्ट हो गए हैं. कुछ क्षेत्रों में ऐसे दो-तिहाई वनों को साफ कर दिया गया है.
जानकारों के मुताबिक जर्मनी के इस वन क्षेत्र को इसलिए नष्ट कर दिया गया क्योंकि कई मामलों में इन जंगलों के पेड़ मरने लगे थे. साथ ही कई जगहों पर इन पेड़ों को आपात स्थिति में काटना पड़ा.
डीएलआर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "पूर्ण वनों की कटाई आमतौर पर अंतिम उपाय है, जिसे कई प्रकार की बीमारियों और कीटों के बाद अंतिम उपाय के रूप में तय किया जाता है ताकि इस तरह के पौधों के रोग अन्य जंगलों में न फैले."
एए/सीके (डीपीए, डीएलआर)
सर्दियों में जर्मनी के 10 सबसे सुंदर शहर
सर्दियों में जर्मनी एक अलग तरह की सुंदरता ओढ़ लेता है. देखिए ये दस शहर जिनकी छटा सर्दियों में और निखर जाती है.
तस्वीर: Stefan Sauer/dpa-Zentralbild/dpa/picture alliance
बारबेर्ग, बावेरिया
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल यह शहर सर्दियों में पर्यटकों को चुंबक की तरह खींचता है. इंपीरियल कैथीड्रल हो या लिटल वेनिस, शहर का गॉथिक आर्किटेक्चर बर्फ ओढ़कर और प्यारा हो जाता है.
तस्वीर: David Ebener/dpa/picture alliance
श्वैबिश ग्म्युंड, बाडने-वुर्टेमबर्ग
ऐतिहासिक इमारतों वाला यह शहर द्राई काएजरबर्ग पहाड़ियों की तलहटी में बसा है. यहां चर्च, मॉनेस्ट्री और चौराहे हैं जो आकर्षित करते हैं. कुछ ही दूर होहेनरेषबर्ग कासल है जहां से पूरे शहर का अद्भुत नजारा दिखता है.
तस्वीर: Marius Bulling/Ostalb Network/picture alliance
लुडविग्सबुर्ग, बाडने-वुर्टेमबर्ग
श्टुटगार्ट शहर के करीब ही है लुडविग्सबुर्ग, जहां का महल यूरोप के सबसे बड़ी बारोक इमारतों में से एक है जिसे संभालकर रखा गया है. पुराने शहर की गलियां और चर्च भी खूबसूरती में नए आयाम जोड़ती हैं.
तस्वीर: Lilly/imageBROKER/picture alliance
हाटिंगेन, नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया
इस शहर में जाना टाइम ट्रैवल जैसा है. आप एकदम पुराने समय में पहुंच जाते हैं. 150 से ज्यादा लकड़ी के बने घरों के बीचोबीच एक गली है जो शहर के केंद्र की ओर जाती है जहां सेंट जॉर्ज चर्च खड़ी है. शहर के आसपास छोटे छोटे प्राचीन गांव भी हैं.
तस्वीर: S. Ziese/blickwinkel/picture alliance
फ्रोएडेनबर्ग, नॉर्थ-राइन वेस्टफालिया
18 हजार बाशिंदों का यह शहर जर्मनी के चौथे सबसे बड़े शहर कोलोन से एक घंटा दूर है. हाल ही में इस छोटी सी जगह ने इंस्टाग्राम पर अपनी विशेष पहचान बना ली है. 17वीं सदी के लकड़ी से बने 80 घरों का समूह यहां का खास आकर्षण है.
तस्वीर: Federico Gambarini/dpa/picture alliance
वेरनीगेरोडे, सैक्सोनी-अनहाल्ट
यूं तो हार्त्स की पहाड़ियों पर सर्दियों में दुनियाभर से पर्यटक पहुंचते हैं और इस इलाके में कई सुंदर शहर हैं. लेकिन वेरनीगेरोडे की बात कुछ और है. इसके घर आधे से ज्यादा लकड़ी के बने हैं और उन पर टिकी बर्फ एक युग पूर्व का आभास देती है.
ओरे पहाड़ियों में बसा है जाइफेन जो दिन हो या रात, सर्दियों में एक अलग ही खूबसूरती पहन लेता है. क्रिसमस उत्पादों के लिए मशहूर यह शहर पूरा मौसम हसीन रहता है.
तस्वीर: Hendrik Schmidt/dpa-Zentralbild/dpa/picture alliance
माइजेन, सैक्सोनी
सैक्सोनी इलाके के सबसे पुराने शहरों में से एक माइजेन इल्बे नदी के किनारे बसा है. शहर की पानी में छवि को देखकर आप ठहर ना जाएं तो कहिएगा.
तस्वीर: Robert Michael/dpa-Zentralbild/dpa/picture alliance
ल्युनेबुर्ग, लोअर सैक्सोनी
हैम्बर्ग के पास स्थित यह शहर करीब एक हजार साल का इतिहास समेटे है. इस इतिहास के निशान अक्सर नजर आ जाते हैं. नमक के कारोबार के लिए मशहूर रहे इस शहर में कारोबारियों के पुराने घर आज भी नजर आएंगे.
तस्वीर: picture alliance / imageBROKER
स्ट्रालजुंड, मेकलेनबुर्ग-वेस्टर्न पोमेरानिया
बाल्टिक सागर के मुहाने पर यह शहर युनेस्को की हेरिटेज साइट भी है. ईंटों की इसकी इमारतें और अनूठा टाउन हॉल आकर्षित करते हैं. और पास ही में बीच भी है.
तस्वीर: Stefan Sauer/dpa-Zentralbild/dpa/picture alliance