1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिए दो अरब डॉलर

१२ जुलाई २०२३

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए ये बड़ी राहत है. ये मदद आईएमएफ के साथ पाकिस्तान की बैठक से पहले दी गई है.

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने का अपना वादा निभाया है
सऊदी अरब ने पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने का अपना वादा निभाया हैतस्वीर: Muhammed Semih Ugurlu/AA/picture alliance

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने का अपना वादा निभाया है. ये कर्ज नहीं है बल्कि ये पैसा, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक के मुद्रा भंडार को मजबूती देने के लिए साल भर रखा जाएगा. पाकिस्तान की आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के साथ मीटिंग भी है जिसमें तीन अरब डॉलर का कर्ज मिलने की संभावना है ताकि देश को आर्थिक संकट से उबारा जा सके.

पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की सहायता मिलेगी लेकिन क्या होगा संकट दूर

विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार

डार ने कहा कि सऊदी अरब की मदद का बड़ा असर विदेशी मुद्रा भंडार पर हुआ है. पिछले हफ्ते यह 9.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया जिससे पाकिस्तान के लिए एक महीने के आयात बिल चुकाना भी मुश्किल था. अब यह बढ़कर 11.6 अरब डॉलर हो गया है. डार ने कहा, हम पाकिस्तान सरकार और आम लोगों की तरफ से सऊदी अरब का शुक्रिया अदा करते हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ट्वीट करके सऊदी अरब के कदम की सराहना की है.

सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच 2019 में एक समझौता हुआ थातस्वीर: Saudi Press Agency/dpa/picture alliance

पाकिस्तान की आर्थिक हालत

पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर बनी हुई है. 2022 की भीषण बाढ़ ने और मुश्किलें पैदा कर दीं जिसमें जान-माल की भारी हानि हुई. बाढ़ के कारण लाखों पाकिस्तानी नागरिकों की जिंदगी प्रभावित हुई और करीब तीस अरब डॉलर का नुकसान हुआ. यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन और अन्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने की मार भी देश पर पड़ी.

एसबी/ओएसजे (एपी)

तंग पाकिस्तान के मजबूर बच्चे

02:50

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें