1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी प्रिंस ने की ईरान के खिलाफ कार्रवाई की मांग

३० सितम्बर २०१९

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ईरान के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने तेल की कीमतों में 'अप्रत्याशित वृद्धि' की चेतावनी दी.

Mohammed bin Salman Kronprinz Saudi Arabien
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ngan

एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि ईरान के खिलाफ पूरी दुनिया कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर तेल की कीमतें अनुमान से काफी ज्यादा बढ़ सकती है. सलमान ने 14 सितंबर को सऊदी के तेल ठिकानों पर हुए हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया. दरअसल हमले के बाद तेल का उत्पादन आधा हो गया है और इस वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है.

सलमान ने सीबीएस के कार्यक्रम में कहा, "अगर दुनिया के देश ईरान को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम कोई अन्य उपाय देखेंगे. इससे दुनिया के देशों के हितों का नुकसान होगा. तेल की सप्लाई बाधित होगी और तेल की कीमतें इतनी तेजी से बढ़ेगी जितना न कभी किसी ने सोचा होगा और न ही हमने अपनी जिंदगी में देखा है."

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने भी सऊदी के उस दावे का समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि हमले के पीछे ईरान का हाथ है. साथ ही हूथी विद्रोहियों द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे को भी इन देशों ने खारिज कर दिया. क्राउन प्रिंस ने कहा कि वे ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जगह राजनीतिक दबाव का समर्थन करते हैं. इसकी वजह ये है कि यदि सऊदी अरब और ईरान के बीच युद्ध हुआ तो यह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को धाराशायी कर देगा.

इसी साक्षात्कार के दौरान प्रिंस सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए आदेश देने की बात को खारिज कर दिया. सलमान ने कहा कि वे देश के शीर्ष नेता होने की वजह से इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा, "वह एक जघन्य अपराध था. वह हत्या सऊदी सरकार के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति ने की थी. इसके बावजूद सऊदी अरब का नेता होने की वजह से मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. इस हत्या के पीछे मेरा 'बिल्कुल ही हाथ नहीं' हैं. वह एक 'गलती' थी."

वर्ष 2018 के अक्टूबर महीने में तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद सऊदी अरब की पूरी दुनिया में आलोचना होने लगी थी. अमेरिकी संसद ने क्राउन प्रिंस तो इस हत्या के लिए दोषी ठहराया था. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हत्या में प्रिंस सलमान की भूमिका के लिए जांच की बात कही थी.

आरआर/आरपी (एपी, रॉयटर्स, डीपीए)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें