1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

सऊदी अरब में अब महिलाएं बनेंगी जांचकर्ता

१३ फ़रवरी २०१८

सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं के लिए जांच एजेंसियों के दरवाजे खोले जा रहे हैं. देश के अभियोजक कार्यालय का कहना है कि सऊदी महिलाओं को अब जांचकर्ताओं के तौर पर भर्ती किया जाएगा.

Frauen aus Saudi-Arabien im Stadion
सऊदी महिलाओं को हाल ही में स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का हक भी मिला हैतस्वीर: Getty Images/AFP/K. Sahib

सरकारी अभियोजन कार्यालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि सरकारी अभियोजन कार्यालय में महिलाओं के लिए लेफ्टिनेंट जांचकर्ता के रिक्त पद मौजूद हैं. इस कदम को रुढ़िवादी सऊदी समाज में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

सऊदी अरब के सूचना मंत्रालय का कहना है कि पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास शरिया या फिर सूचना तकनीक में कॉलेज डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चुनाव परीक्षा के जरिए होगा. योग्य पाई गई महिलाओं को पांच शहरों में तैनात किया जाएगा जिनमें रियाद, जेद्दाह, पूर्वी प्रांत में दम्माम और पवित्र शहर मक्का और मदीना शामिल हैं. 

इससे पहले जनवरी में सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय ने कहा था कि वह सामाजिक शोधार्थी, प्रशासनिक सहायक, इस्लामिक न्यायशास्त्र शोधार्थी और कानूनी शोधार्थी के तौर पर 300 महिलाओं की भर्ती करना चाहता है.

सितंबर में शाह सलमान ने सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार दिया था. यह फैसला इस साल जून से लागू हो जाएगा. सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी रोक को हटाने का श्रेय क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को दिया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि बदलना चाहते हैं. क्राउन प्रिंस सऊदी अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करने के लिए अपने 'विजन 2030' पर काम कर रहे हैं. इसके तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाने हैं.

एके/एमजे (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें