1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो में सीखें "कैसे करें बीवी की पिटाई"

ईशा भाटिया१७ मई २०१६

सऊदी के फैमिली थैरेपिस्ट का यह वीडियो इंटरनेट में खूब देखा जा रहा है. साहब सिखा रहे हैं कि एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी बिताने के लिए पत्नी को पीटने का सही तरीका क्या है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Gambarini

इस वीडियो पर महिला संगठनों को जितना गुस्सा है, सोशल मीडिया पर उसका उतना ही मजाक भी बन रहा है. सुनने में खालेद अल सकाबी नाम के इस थेरेपिस्ट की बातें मजाक ही लगती हैं. आप खुद से पूछने लगते हैं कि कोई संजीदगी से ऐसी बात कैसे कह सकता है. लेकिन यह वीडियो मजाक के तौर पर कतई नहीं बनाया गया है. बल्कि इसे सऊदी अरब में टीवी प्रसारण के दौरान दिखाया गया. इतना ही नहीं, इस वीडियो को वॉशिंगटन में भी रिलीज किया गया. महिला अधिकार संगठन अमेरिका की इस पर चुप्पी से खासा नाराज हैं.

वीडियो की शुरुआत में ही यह थेरेपिस्ट कहता है, "हमारे इस शो में आपका स्वागत है, जहां हम पत्नी की पिटाई के बारे में बात करते हैं." थेरेपिस्ट आगे कहता है, "मैं जानता हूं कि यह काफी पेचीदा मामला है लेकिन अल्लाह के रहम से हम इस मुश्किल को पार कर लेंगे." खालेद अल सकाबी का कहना है कि अगर पत्नी पति की बात ना माने, तो सबसे पहले तो पति को उसे समझाना चाहिए. अगर इससे बात ना बने, तो बिस्तर में मुंह फेर कर या फिर दूसरे बिस्तर पर सो जाना चाहिए. अगर तब भी बात पत्नी ना माने, तो पीटना सही है. लेकिन छड़ी से नहीं, बल्कि टूथ पिक या फिर रुमाल से.

सकाबी का कहना है कि फसाद की सबसे बड़ी जड़ है कुछ महिलाओं का यह सोचना कि वे पुरुषों की बराबरी कर सकती हैं. यहीं से सारी समस्या शुरू होती है और पति उन्हें पीटने पर विवश हो जाते हैं.

आप भी देखें यह वीडियो और साझा करें इस रूढ़िवादी सोच पर अपनी राय, नीचे दी गयी जगह में.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें