सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पुलिस ने एक महिला को सार्वजनिक तौर पर अपना पर्दा हटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला पर अपने 'साहसिक कारनामों' की तस्वीरें ट्विटर पर डालने का भी आरोप है.
विज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता फवाज अल मैमान ने इस महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन कई वेबसाइटों में उसका नाम मलक अल-शहरी बताया गया है जिसने पिछले महीने रियाद की एक मुख्य सड़क पर बिना हिजाब खींची गई अपनी तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ.
मैमान ने एक बयान में कहा है कि पुलिस ने 'नैतिकता के उल्लंघन' पर नजर रखने की अपनी जिम्मेदारी के तहत इस महिला को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस महिला ने रियाद के एक जाने-माने कैफे के बाहर खींची गई अपनी तस्वीर पोस्ट की थी, लेकिन उसमें सिर पर हिजाब नहीं पहना हुआ था जो सऊदी समाज में महिलाओं के लिए बहुत जरूरी माना जाता है.
पर्दा फैशन है या मजबूरी देखिए
पर्दा: फैशन या मजबूरी
घूंघट, बुर्का, नकाब या हिजाब - इनके कई अलग नाम और अंदाज हैं. ऐसे पर्दों से अपने व्यक्तित्व को ढकने को दासता का प्रतीक मानें या केवल एक फैशन एक्सेसरी, यहां देखिए दुनिया भर के चलन.
तस्वीर: Getty Images/C.Alvarez
ईरान में प्रचलित हिजाब
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mehri
मलेशिया का हिजाब 'टुडोंग'
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Khan
इराक में पूरा ढकने वाला पर्दा
तस्वीर: Getty Images/D.Furst
तुर्की में प्रचलित इस्लामी हेडस्कार्फ
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Altan
फलस्तीन के सुरक्षा दस्ते में शामिल महिलाएं
तस्वीर: Getty Images/AFP/M.Abed
भारतीय महिलाओं का दुपट्टा
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Jaiswal
लेबनान की मारोनीट ईसाई महिलाओं का सिर ढकने का अंदाज
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Baz
ईसाई महिलाओं का शादी में पहना जाने वाला घूंघट
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.Kitwood
अफगानी औरतों का पूरे शरीर ढकने वाला पर्दा
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Karimi
नेपाल और भारत के ग्रामीण इलाकों का घूंघट
तस्वीर: Getty Images/R.Dran
फलीस्तीनी महिलाओं का पूरा चेहरा ढकने वाला नकाब
तस्वीर: Getty Images/AFP/M.Kahana
चेहरे पर जाली वाली डिजायनर हैट
तस्वीर: Getty Images/Ramage
चीन के एक समुद्री बीच पर फेसकिनी पहले चीनी महिला
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H.Jiexian
पश्चिम अफ्रीका के सेनेगल में हिजाब फैशन
तस्वीर: Getty Images/AFP/Seyllou
14 तस्वीरें1 | 14
महिला की उम्र 20 से ज्यादा है और उसे जेल भेज दिया गया है. इस महिला पर गैर पुरूषों के साथ प्रतिबंधित संबंधों के बारे में खुल कर बोलने का भी आरोप है. मैमान ने लोगों से इस्लाम की शिक्षाओं पर अमल करते रहने की अपील के साथ कहा, "रियाद की पुलिस जोर देकर कहना चाहती है कि इस महिला की गतिविधियों से इस देश के कानून का उल्लंघन हुआ है.”
तेल से मालामाल सऊदी अरब में महिलाओं के लिए कई तरह के सख्त कानून हैं और यह दुनिया का अकेला देश है जहां महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार नहीं है. सऊदी अरब में महिलाओं के लिए जरूरी है कि जब भी वे घर से बाहर निकलें तो उनका सिर ढका हुआ होना चाहिए.
बिना हिजाब लॉलीपॉप होती है औरत, देखिए
बिना हिजाब लॉलीपॉप होती है औरत!
ईरान में हिजाब को बढ़ावा देने के काम में 32 संगठन या कार्यक्रम जुटे हैं. इन्हीं में से एक संगठन पोस्टर तैयार करता है. इन पोस्टरों को देखकर आपको हंसी भी आ सकती है और अफसोस भी हो सकता है.
तस्वीर: Hijab.ir
जन्नत और जहन्नुम का रास्ता
इस पोस्टर में दिखाया गया है कि हिजाब पहनने वाली महिला स्वर्ग की तरफ जाती है जबकि हिजाब ना पहनने वाले महिला को नर्क में जाना होता है.
तस्वीर: Hijab.ir
कीमती चीजें पर्दे में
इस पोस्टर में संदेश बहुत सीधा है: “बेटी! ये तो प्रकृति का नियम है. कीमती चीजें हमेशा हिफाजत के लिए पर्दे में ही छिपा कर रखी जाती हैं.”
तस्वीर: Hijab.ir
सिंगार करने के ‘खतरे’
इस पोस्टर में लिखा गया है कि जो महिलाएं घर से सिंगार करके और इत्र लगाकर निकलें और उनके पति को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, तो ऐसी औरतें मानो अपना ही घर जला रही होती हैं.
तस्वीर: Hijab.ir
मेकअप और हथियार
यह पोस्टर कहता है कि जिस तरह पिस्तौल में एक साथ गोली भर कर एक ही वक्त में दर्जनों लोगों को मारा जाता है, उसी तरह होठों को आग की तरह लाल करने वाली लिपस्टिक भी समाज में नैतिक तौर पर तबाही लाती है.
तस्वीर: Hijab.ir
हाई हील पर भी दिक्कत
ऊंची एड़ी वाले लाल जूते पहनकर चले जाने वाले कदमों को जहन्नुम की तरफ जाने वाले कदम बताया गया है. कहा गया है कि ऐसे जूते पहन कर चलने वाली महिलाएं मर्दों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं.
तस्वीर: Hijab.ir
आलू मर्द
ईरान में किसी व्यक्ति के लिए आलू का इस्तेमाल करने का मतलब है उसका अपमान करना. इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति की पत्नी हिजाब नहीं पहनती, उसका कोई सम्मान नहीं है. साथ ही, यहां मोनालिसा को भी हिजाब में दिखाया गया है.
तस्वीर: Hijab.ir
बिना हिजाब क्या होता है?
इस तस्वीर में हिजाब वाली और बिना हिजाब वाली महिलाओं को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. यह पोस्टर अंग्रेजी, फ्रेंच और अरबी भाषाओं में भी तैयार किया गया है.
तस्वीर: Hijab.ir
लड़कियां, महिलाएं और शैतान
इनमें से बहुत से पोस्टर ऐसे हैं जिनमें महिलाओं और लड़कियों का नाता शैतान से जोड़ा गया है. जैसे कि इसमें शैतान एक मॉडल लड़की के पीछे चल रहा है.
तस्वीर: Hijab.ir
औरत और लॉलीपॉप
औरत, हिजाब, लॉलीपॉप और मक्खियां. इस तस्वीर में इस तरह हिजाब की अहमियत को दिखाने की कोशिश की गई है.
तस्वीर: Hijab.ir
तीन पैर वाली कुर्सी
इस पोस्टर में बिना हिजाब वाली महिला को तीन पैर वाली कुर्सी बताया गया है: टूटी, फूटी और बेकार. दूसरे पोस्टर में कहा गया है कि बिना हिजाब वाली औरत पर सबकी नजरें पड़ती हैं और आखिरकार वो एक मानसिक बीमारी का कारण बनती है.
तस्वीर: Hijab.ir
निगाहों की बारिश
महिलाओं के लिए एक और संदेश, "बारिश और तूफान में छतरी के साथ साथ हिजाब को न भूलें. महिलाएं अपना दोहरा बचाव करते हुए मर्दों की निगाहों की बारिश से बचने की कोशिश करें."
तस्वीर: Hijab.ir
पर्दे से फैलने वाली रोशनी
इस तस्वीर से संदेश देने की कोशिश की गई है जो महिलाएं हिजाब में रहेंगी वो समाज को रोशनी दे सकती हैं. और बिना हिजाब वाली महिलाओं को टूटा हुआ बल्ब बताया गया है.
तस्वीर: Hijab.ir
12 तस्वीरें1 | 12
सऊदी समाज में किसी भी महिला की जीवन शैली से जुड़े सभी फैसले लेने का अधिकार कानूनी तौर पर उसके निकटतम पुरूष सरपरस्त को होता है. ये व्यक्ति महिला का पिता, पति और कभी-कभी तो बेटा भी हो सकता है. महिला का सारा जीवन इसी तरह की सरपरस्ती में बीतता है.