धरती पर रहने वाले सभी जीव एक मुसीबत से गुजर रहे हैं: घटती फर्टिलिटी. इसकी वजह है हमारी आबोहवा और हमारे खाने में मौजूद Endocrine-Disrupting Chemicals या EDC जो हमारे हॉर्मोन पर हमला कर रहे हैं और हमें कैंसर जैसी बीमारियां दे रहे हैं. EDC का सबसे बुरा असर छोटे बच्चों और कोख में पल रहे भ्रूण पर पड़ता है. इनके संपर्क में आ कर बच्चों को ऐसी बीमारियां हो सकती हैं, जो जिंदगी भर उनका पीछा नहीं छोड़तीं.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.