महिलाओं और पुरुषों के शरीर में सबसे बड़ा अंतर होता है जननांगों का. जिन अंगों के कारण जीवन बनता है, उन पर कोई खुल कर बात नहीं करता. यहां तक कि जब जननांगों में कोई बीमारी हो जाए तो लोग डॉक्टर को ठीक से समझा भी नहीं पाते कि उन्हें परेशानी कहां है क्योंकि वे अपने शरीर की संरचना को समझते ही नहीं है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.