टेस्टोस्टेरोन महिलाओं और पुरुषों दोनों में होता है. बस, महिलाओं में ये कम बनता है. आप महिला हों या पुरुष टेस्टोस्टेरोन आपकी बोन डेंसिटी के लिए अहम होता है. लड़कों में प्यूबर्टी के दौरान टेस्टोस्टेरोन की मात्रा काफी बढ़ जाती है. इसी कारण दाढ़ी मूंछ आने लगती है, आवाज भारी होने लगती है और टेस्टोस्टेरोन स्पर्म प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. यानी ये वो हॉर्मोन है जो पुरुषों की लैंगिकता के साथ जुड़ा हुआ है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.