गंध हमारी नाक से दिमाग के उस हिस्से में पहुंचती है जहां हमारी यादें और जज्बात मौजूद होते हैं. अमूमन महिलाओं की नाक पुरुषों से ज्यादा तेज होती है. प्रेग्नेंसी के दौरान तो सूंघने की ये क्षमता अलग ही लेवल पर पहुंच जाती है. महिला को अपने बच्चे को हर तरह के खतरे से बचाना होता है, अगर कोई खाना बच्चे के लिए अच्छा ना हो, तो उसे सूंघते ही गर्भवती महिला का उल्टी करने का मन करने लगता है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.