हम जितना भी संतुलित आहार क्यों ना लें, हर रोज थोड़े बहुत बालों का गिरना नॉर्मल है. दिन भर में 50 से लेकर 100 बाल झड़ते ही हैं. अगर इससे ज्यादा गिर रहे हैं तो इसकी कई वजह हो सकती हैं.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.