दिन भर फोन पर लगे रहने से आप अपना अंगूठा खराब कर रहे हैं. जल्द ही आपका अंगूठा smartphone thumb बन जाएगा. ये एक बीमारी है, जिसे WhatsAppitis भी कहा जाता है. शुरुआत होती है अंगूठे में दर्द या सूजन से. पहले पचास से अधिक उम्र के लोगों में ही ऐसा देखने को मिलता था. लेकिन अब जवान लोग भी इसका शिकार होने लगे हैं. अगर समस्या गंभीर हो जाए, तो बात मांसपेशियों की सर्जरी तक पहुंच जाती है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.