सर्दी के मौसम में या फिर बुखार या ज़ुकाम होने पर अकसर छोटे बच्चों को दूध में दो बूंद ब्रांडी मिला कर देने की हिदायत दी जाती है. ब्रांडी में ऐसा क्या होता है कि बच्चे की तबियत ठीक करने में मदद करती है? क्या दो बूंद देना काफी है? ऐसी और कौन कौन सी चीजें हैं जो बच्चों को दी जाती हैं लेकिन जिनके बारे में ठीक से कुछ पता नहीं है. क्या शराब हमें फायदा भी पहुंच सकती है?
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.