दांतों को लोग अकसर शरीर के जरूरी हिस्सों में नहीं गिनते. इसीलिए इनकी इतनी देखभाल भी नहीं करते. ब्रश क्यों करना चाहिए, कैसे करना चाहिए, कितनी बार, कितना जोर लगाकर करना चाहिए, ब्रश कैसा होना चाहिए, ब्रश कितने दिन चलता है, ब्रश करके भी दांत पीले क्यों हैं. ये बातें मामूली लग सकती हैं, लेकिन हैं बड़े काम की. जानिए इन बातों के जवाब, कीर्ति के साथ इस एपिसोड में.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.