पेरिस की मेयर ने ओलंपिक से पहले सेन नदी में डुबकी लगाने की शपथ ली थी. उन्हें 23 जून को इसमें डुबकी लगानी थी लेकिन सेन की गंदगी के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है.
विज्ञापन
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सेन नदी को ओलंपिक खेलों के लिए तैयार कर पाने की आशाएं मिट्टी में मिलती लग रही हैं. शुक्रवार को छपी स्थानीय खबरों के मुताबिक अब भी सेन नदी ओलंपिक मुकाबले करवाने के लिहाज से बहुत गंदी है. दरअसल 2024 ओलंपिक खेलों में तैराकी से जुड़ी मुकाबले सेन नदी में कराए जाने की योजना थी.
अधिकारी इसके लिए बारिश के मौसम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश के चलते ही ई. कोलाई सहित दो तरह के बैक्टीरिया सेन में काफी मात्रा में मौजूद हैं. सेन में जारी गंदगी के चलते ओलंपिक ट्राएथेलॉन और खुले पानी में होने वाली अन्य तैराकी प्रतिस्पर्धाओं को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है.
ओलंपिक से पहले फ्रांस पेरिस के पुराने सीवेज सिस्टम में सुधार के लिए करीब 1.4 अरब यूरो खर्च कर चुका है. इस दौरान शहर में ओवरफ्लो टैंक भी लगाए गए है ताकि भारी बारिश के दौरान सीवेज का पानी उफने तो सेन नदी में ना जाए. पर फिलहाल लग रहा है कि ये कोशिशें पर्याप्त नहीं रहीं.
हर हफ्ते किए जाने वाले परीक्षण दिखा रहे हैं कि सेन में पानी की गुणवत्ता लगातार मानक से नीचे बनी हुई है. पिछले साल अगस्त में, सेन में होने वाले स्विमिंग मैराथन टेस्ट इवेंट को इसलिए रद्द कर दिया गया था क्योंकि पानी बहुत गंदा था.
माक्रों बोले, डुबकी लगाएंगे तो नेटीजन बोले, शौच करेंगे
हालांकि पेरिस के अधिकारी अब भी सेन के पानी को लेकर आशावादी बने हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 26 जुलाई को पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही सेन का पानी गुणवत्ता के मानक स्तर तक साफ हो जाएगा. पेरिस की मेयर आन हिदाल्गो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों दोनों ने ही शपथ ली है कि वो सेन में यह साबित करने के लिए डुबकी लगाएंगे कि नदी का पानी सुरक्षित है.
खेलों की दुनिया में कम उम्र में चमकने वाले सितारे
खेल की दुनिया में छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को देखना हमेशा दिलचस्प लगता है. यह हैं 10 ऐसे खिलाड़ी जो किशोरावस्था में ही अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच गए थे.
तस्वीर: Herbert Rudel/picture alliance
फ्रांजिस्का फान आम्सिक
सिर्फ 14 साल की उम्र में "फ्रांजी" ने बार्सिलोना में हुए 1992 के ओलंपिक खेलों में चार रजत पदक जीत कर दर्शकों का मन मोह लिया था. लेकिन मीडिया हमेशा उनके साथ अच्छे से पेश नहीं आई, विशेष रूप से तब जब उन्हें सफलता हासिल नहीं होती थी. उन्होंने दो बार विश्व चैंपियनशिप जीती और 18 बार यूरोपीय चैंपियन रहीं, लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण जीतने का उनका सपना कभी पूरा नहीं हुआ.
तस्वीर: Werek/picture-alliance
बोरिस बेकर
बोरिस बेकर ने जब विंबलडन में पुरुषों का खिताब जीता था, तब वो सिर्फ 17 साल के थे. वो आज भी विंबलडन में जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी हैं. उस उपलब्धि के बाद उन्होंने पांच और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और 1992 में बार्सिलोना ओलंपिक खेलों में डबल्स चैंपियन भी बने. टेनिस से संन्यास लेने के बाद वो अक्सर गलत कारणों से सुर्खियों में रहे, जैसे तलाक, दीवालियापन और यहां तक कि एक बार जेल की सजा भी.
तस्वीर: Steve Powell/Getty Images
स्टेफी ग्राफ
स्टेफी ग्राफ इस तस्वीर में 11 साल की उम्र में वयस्कों के लिए जर्मन चैंपियनशिप में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में पेशेवर तौर पर खेलना शुरू कर दिया गया था. 1987 में 17 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन जीता और उसके बाद 21 और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. 1988 में ग्राफ ने 'गोल्डन स्लैम' भी हासिल किया, यानी एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक में एकल श्रेणी में स्वर्ण पदक.
तस्वीर: Herbert Rudel/picture alliance
वेन ग्रेत्जकी
1978 में कनाडा के ग्रेत्जकी ने 17 साल की उम्र में विश्व हॉकी संघ के इंडियानापोलिस रेसर्स टीम के लिए अपना प्रो डेब्यू किया. अगले सीजन में उन्होंने एनएचएल में डेब्यू किया, एडमंटन ऑयलर्स टीम के लिए. वो आज भी एनएचएल के सर्वाधिक स्कोरर हैं. उन्होंने कुल 894 गोल किए, 1,963 गोलों में मदद की और कुल 2,857 पॉइंट हासिल किए. उन्होंने चार स्टैनली कप और कई व्यक्तिगत पुरस्कार जीते.
तस्वीर: Reed Saxon/AP/picture alliance
लब्रौं जेम्स
बास्केटबॉल स्टार जेम्स 2003 में स्कूल से सीधे एनबीए गए. वो चार बार एनबीए चैंपियन बने, उन्होंने कई व्यक्तिगत पुरस्कार जीते और 2023 में वो एनबीए के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए. उनके हाई स्कूल के जमाने के कुछ खेल अमेरिकी राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर दिखाए गए.
तस्वीर: picture-alliance/ASA/Icon Sports
ल्यूक लिटलर
प्रोफेशनल डार्ट्स खिलाड़ी लिटलर ने नार्थ लंदन के "ऐली पैली" में विश्व चैंपियनशिप में अपना डेब्यू किया और वहां अपने साथ साथ विशेषज्ञों को भी चौंका दिया. 16 साल के लिटलर ने बड़े साहस के साथ एक के बाद एक हर प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया. हालांकि वो फाइनल में ल्यूक हम्फ्रीज से 7-4 के अंतर से हार गए.
तस्वीर: Kin Cheung/AP/picture alliance
नादिया कोमानेची
विश्व प्रसिद्ध जिमनास्ट नादिया कोमानेची को महज 14 साल की उम्र में 1976 के मोंट्रियल समर ओलंपिक खेलों में उनके प्रदर्शन के लिए अधिकतम स्कोर 10.0 दिया गया. इसी के साथ वो परफेक्ट स्कोर पाने वाली पहली जिमनास्ट बनीं. रोमानिया की रहने वाली कोमानेची ने मोंट्रियल में तीन स्वर्ण पदक जीते और फिर 1980 में मास्को में दो और जीते. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में जिमनास्टिक को अलविदा कह दिया.
तस्वीर: Paul Vathis/AP/picture alliance
इयान थोर्प
इयान थोर्प 1988 में सिर्फ 15 साल की उम्र में पहली बार विश्व चैंपियन तैराक बने. उसके बाद उन्होंने 10 बार और विश्व चैंपियनशिप जीती और पांच ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थोर्प बार बार डिप्रेशन और शराब की लत से जूझते रहे. 2012 में उन्होंने तैराकी से संन्यास ले लिया. 2014 में उन्होंने दुनिया को बताया कि वो समलैंगिक हैं.
तस्वीर: Laci Perenyi/IMAGO
मैक्स वेर्स्टाप्पेन
नीदरलैंड्स के वेर्स्टाप्पेन ने 2015 में जब अपनी पहली फार्मूला वन रेस में हिस्सा लिया था तब वो महज 17 साल के थे और उनके पास ड्राइवर्स लाइसेंस भी नहीं था. वो एफ वन के इतिहास में सबसे युवा ड्राइवर बन गए. हालांकि मेलबर्न में हुई उनकी पहली रेस में 34 चक्करों के बाद उनकी गाड़ी का इंजन डैमेज हो गया था, बाद में वो एफ वन के इतिहास में सबसे युवा विजेता और फिर तीन बार विश्व चैंपियन बने.
तस्वीर: Srdjan Suki/dpa/picture alliance
आर्मंड डुप्लांटिस
स्वीडिश-अमेरिकी पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस ने सिर्फ सात साल की उम्र में दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और छह साल बाद उनके पास उनके आयु वर्ग में सात विश्व रिकॉर्ड थे. वयस्क होने पर वो ओलंपिक, विश्व और यूरोपीय चैंपियन बने. उनके पास 6.22 मीटर और 6.23 मीटर कूदने के इंडोर और आउटडोर दोनों विश्व रिकॉर्ड हैं. (आंद्रेयास स्तेन-जीमंस)
हालांकि सेन के पानी में पिछले 100 वर्षों से ज्यादा से तैराकी की इजाजत नहीं है. और नेताओं के ऐसे दावों का सोशल मीडिया पर बुरा असर देखने को मिला है क्योंकि उनसे गुस्सा पेरिसवासियों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया है कि वो इस गंदी नदी में शौच करेंगे. ऐसे में 23 जून यानी रविवार के लिए तय की गई हिदाल्गो की डुबकी को फिलहाल टाल दिया गया है. उन्होंने कहा है कि वो 15 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में किसी दिन सेन में डुबकी लगाएंगी.
फ्रेंच अधिकारी अब भी तैराकी के लिए सेन को ही मुख्य जगह बनाए रखने पर आमादा हैं. उनका आगे का प्लान यह है कि अगर ओलंपिक की शुरुआत होने तक भी सेन गंदी रहती है तो वो तैराकी से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं को किसी और जगह कराने के बजाए उन्हें थोड़े और दिनों के लिए टाल देंगे.