1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलात्कार जुर्म में आसाराम को उम्रकैद

अशोक कुमार
२५ अप्रैल २०१८

खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले आसाराम को एक 16 साल की लड़की के बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. मामला 2013 का है, जिसके कारण आसाराम कई साल से जेल में बंद है.

Indien Asaram Bapu Vergewaltigung
तस्वीर: Sam Panthaky/AFP/Getty Images

जोधपुर की अनुसूचित जाति और जनजाति अदालत ने आसाराम के खिलाफ बुधवार को फैसला सुनाया. आसाराम पर पांच साल पहले बलात्कार के आरोप लगे. जोधपुर की सेंट्रल जेल के भीतर ही अदालत ने फैसला सुनाया. आसाराम के साथ दो और लोगों को दोषी करार दिया गया है.

आसाराम पर नाबालिग लड़की से बलात्कार करने, गलत तरीके से बंदी बनाकर रखने, यौन उत्पीड़न करने और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोप हैं. आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामलों में मुकदमा चल रहा है. इनमें एक राजस्थान का है और दूसरा गुजरात का. 

हालांकि आसाराम के बहुत से अनुयायी उसे निर्दोष बताते हुए उसकी रिहाई की मांग करते हैं और इसलिए वे सोशल मीडिया पर मुहिम चलाते रहते हैं. जोधपुर की अदालत के फैसले के मद्देनजर कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है ताकि कानून व्यवस्था को बनाया रखा जा सके. दो सितंबर 2013 से आसाराम जेल में बंद है. 

नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में आसाराम को उम्रकैद

00:46

This browser does not support the video element.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक किशोरी की शिकायत के बाद 2013 में आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. किशोरी ने आसाराम पर जोधपुर आश्रम में अपना बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पीड़िता मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में 12वीं कक्षा की छात्रा थी.

आसाराम को इंदौर में गिरफ्तार कर एक सितंबर 2013 को जोधपुर लाया गया था. वह दो सितंबर 2013 से न्यायायिक हिरासत में है. पुलिस ने छह नवंबर 2013 को पोस्को, किशोर अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आसाराम और चार अन्य सह-आरोपियों शिल्पी, शरद, शिवा और प्रकाश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

एके/एनआर (एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें