वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के बाद ट्रंप प्रशासन के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है जो इस बात से लगातार इनकार कर रहा है कि ट्रंप के चुनावी अभियान के सदस्यों का रूस के साथ कोई संदिग्ध संबंध था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां राष्ट्रपति चुनाव में रूस का हस्तक्षेप होने का संदेह जाहिर कर चुकी हैं.
व्हाइट हाउस ने वॉशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट को विरोधी डेमोक्रेट्स का हमला करार दिया है. हालांकि व्हाइट हाउस ने सेशंस और रूसी राजदूत की मुलाकात की पुष्टि की है लेकिन यह भी कहा है कि मौजूदा अटॉर्नी जनरल ने ऐसा करके कुछ गलत नहीं किया है.
वहीं, सेशंस ने एक बयान में कहा है, "मैंने चुनाव अभियान से जुड़े मुद्दों की चर्चा करने के लिए कभी किसी रूसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की. मुझे इन सब आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह सब झूठ है."
दुनिया भर में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चर्चा में रहते हैं. कहीं उनके बयान चर्चा का विषय हैं, कहीं उनका स्टाइल. देखिए कुछ तस्वीरें जिनमें आपको ट्रंप ही ट्रंप दिखेंगे.
तस्वीर: H. Schäferइस परिंदे का राजनीति से तो कोई नाता नहीं. लेकिन जब से डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, चीन में पाए जाने वाले गोल्डन फीजेंट नाम के इस परिंदे की लोकप्रियता बढ़ गई है.
तस्वीर: Reutersजब से डॉनल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरे, इस्राएल में ट्रंप वोदका की लोकप्रियता बढ़ गई. बेशक इसका लाइसेंस ट्रंप के पास ही है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई. लेकिन 2011 में अमेरिका में इसे बंद कर दिया. अब सिर्फ यह इस्राएल में मिलती है. इसे दुनिया की सबसे अच्छी वोदका कह कर बेचा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Hollanderजापान में ट्रंप के मुखौटे खूब बिक रहे हैं. ओगावा स्टूडियो जापान में रबड़ के मुखौटे बनाने वाली अकेली कंपनी है. उसके 23 कर्मचारी हर दिन ऐसे 350 मुखौटे बना रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Hoshikoदुनिया की अकेली सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका की बागडोर अगले चार साल तक इसी शख्स के हाथ में रहेगी. ऐसे में, लगता है कि ओगावा स्टूडियो का धंधा खूब चमकेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/Yomiuri Shimbunअपने बयानों के अलावा ट्रंप अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन को हेयरफोर्स वन बताते हुए इस कार्टून में चुटकी ली गई है.
तस्वीर: Twitter/@Knightcartoons ये कार्टून बताता है कि ट्रंप का हर ट्वीट धमाका करने की ताकत रखता है. नजर इस बात पर है कि क्या वो राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भी इसी तरह बिंदास होकर बयान देंगे?
तस्वीर: DW/S. Elkinअमेरिका के कामकाजी तबके के एक बड़े हिस्से का उन्हें समर्थन मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Horstenअमेरिकी सियासत में ट्रंप का उदय किसी चमत्कार से कम नहीं है. चुनाव प्रचार के आखिर तक उन्होंने खारिज करने वालों की कमी नहीं थी. लेकिन सितारों ने उनका साथ दिया.
इस नारे के साथ ट्रंप ने अमेरिका के बड़े समुदाय का समर्थन हासिल करने में कामयाबी पाई.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA चुनाव प्रचार के दौरान जितना मजाक ट्रंप का उड़ा, शायद हाल के समय में किसी अमेरिकी उम्मीदवार का नहीं उड़ा होगा. वैसे ये ट्रंप नहीं, बल्कि उनका भेस बनाए हुए अमेरिकी कमेडियन जॉन डोल हैं.
तस्वीर: H. Schäfer लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियां, न्याय विभाग और अमेरिकी कांग्रेस की चार संसदीय समितियां रूस से जुड़े मामले की जांच कर रही हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने सेशंस का इस्तीफा मांगा है और इस मामले की तह तक जाने के लिए कांग्रेस से एक स्वतंत्र विशेष जांचकर्ता की नियुक्ति करने को कहा है.
सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी के सदस्य डेमोक्रेट सीनेटर रॉन वायडन ने कहा, "रूसी अधिकारियों से संपर्क रखने के बारे में अटॉर्नी जनरल के झूठे बयानों को देखते हुए, हमें एक विशेष जांचकर्ता की जरूरत है जो ट्रंप के साथियों के रूस के साथ संबंधों की जांच कर सके."
डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने कहा, "जेफ सेशंस ने सीनेट के सामने अपनी नियुक्ति की सुनवाई के दौरान शपथ में झूठ बोला था. सेशंस इस योग्य नहीं हैं कि हमारे देश के कानून लागू करने वाले सर्वोच्च अधिकारी बने और उन्हें इस्तीफा देना होगा."
वॉशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को खबर छापी कि ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान विदेश और अन्य मामलों पर उनके सलाहकार रहे सेशंस ने जुलाई और सितंबर में रूसी राजदूत सेर्गेई किस्लियाक से मुलाकात की. वहीं सीनेट में अपनी नियुक्ति के दौरान सेशंस ने शपथ में कहा था, "मेरा रूसियों से कोई संपर्क नहीं है."
एके/एमजे (एएफपी, डीपीए)
आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ओबामा जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं. पद छोड़ने के बाद वह ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में छुट्टियों पर गए. देखिए ओबामा अपनी छुट्टियों का किस तरह मजा उठा रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/J. Brockwayअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को आप यहां काइट सर्फिंग पर हाथ आजमाते देख सकते हैं.
तस्वीर: Reuters/J. Brockwayपद छोड़ने के बाद ओबामा छुट्टियां मनाने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में ब्रिटिश कारोबारी रिचर्ड ब्रैंसन के द्वीप मॉस्कीटो आइलैंड पर गए.
तस्वीर: Reuters/J. Brockwayइस तस्वीर में आप ओबामा और ब्रैंसन को एक ही बोट पर बैठे देख सकते हैं. तनाव मुक्त, चिंता मुक्त.
तस्वीर: Reuters/J. Brockwayवैसे जब ओबामा राष्ट्रपति भी थे, तो हल्के फुल्के पलों को यादगार बनाने कोई मौका चूकते थे. बच्चों के साथ उनके कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
तस्वीर: Reuters/J. Brockwayबतौर राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी 2017 को खत्म हो गया और दुनिया की अकेली महाशक्ति की बागडोर अब रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप के हाथों में है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/E. Vucciओबामा अमेरिका के पहले अफ्रीकी मूल के राष्ट्रपति थे. अपने अंदाज और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वह दुनिया के पसंदीदा नेताओं में से एक हैं जबकि ट्रंप को लेकर चारों तरफ अश्विश्वास और शंकाएं दिखाई देती हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Watson & Getty Images/W. McNamee