पेस्को यानि पर्मानेंट स्ट्रक्चर्ड कोऑपरेशन को ब्रेक्जिट के बाद यूरोप में एकता को बढ़ावा देने का माध्यम समझा जा रहा है. जर्मनी का कहना है कि यूरोप को सुरक्षा के लिए भी सक्षम होने की जरूरत है.
कुगेलमुगेल, सीलैंड और जैकिस्तान - इन तीनों में कौन सी बात एक सी है? यह सब अपने तरह के अनोखे स्वघोषित देश हैं. कइयों ने तो अपने पासपोर्ट और मुद्राएं भी जारी कर दी हैं. हालांकि विश्व औपचारिक रूप से इन्हें नहीं पहचानता.
माइक्रोनेशन: अनोखे देश, अजूबी व्यवस्था
कुगेलमुगेल, सीलैंड और जैकिस्तान - इन तीनों में कौन सी बात एक सी है? यह सब अपने तरह के अनोखे स्वघोषित देश हैं. कइयों ने तो अपने पासपोर्ट और मुद्राएं भी जारी कर दी हैं. हालांकि विश्व औपचारिक रूप से इन्हें नहीं पहचानता.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Bassignac
सीलैंड की रियासत
यह रियासत केवल दो टेनिस कोर्ट के बराबर आकार की होगी. 1967 में समुद्र के बीच खड़े इस एंटी एयरक्राफ्ट टॉवर पर पैडी बेट्स और उनके परिवार ने कब्जा कर लिया. कुछ साल बाद उन्होंने इसे स्वाधीन राज्य घोषित कर अपना झंडा और मुद्रा भी बना ली. अभी इस पर प्रिंस मिषाएल का राज है.
तस्वीर: Flickr/Ryan Lackey
फ्रीटाउन क्रिस्टिआनिया
डेनिश हिप्पी लोगों का तो जैसे सपना पूरा हो गया. 1971 में डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में सेना के छोड़े हुए इलाके क्रिस्टिआनिया में कलाकारों, आदर्शवादियों और घुमक्कड़ों ने आकर बसना शुरू कर दिया. यहां रहने वालों ने इसे आजाद घोषित कर दिया. यहां खूब फले फूले गांजे के कारोबार को लेकर शहर प्रशासन से विवाद होता रहता है.
तस्वीर: picture alliance/CITYPRESS 24/M. Eis Schul
कुगेलमुगेल रिपब्लिक
ऑस्ट्रियाई कलाकार एडविन लिपबर्गर ने ग्लोब के आकार वाला घर बनाया था. वेनिस के मशहूर प्रेटर पार्क की सीमा से लगे कुगेलमुगेल रिपब्लिक की वेबसाइट पर इसे दुनिया का सबसे छोटा राज्य बताया गया है. यहां के 650 रजिस्टर्ड नागरिक भी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/APA/picturede/M. Lipus
मोलासिया रिपब्लिक
अमेरिका में नेवाडा के पास स्थित मोलासिया रिपब्लिक को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है. लेकिन यहां के राष्ट्रपति हैं केविन बेग और 2017 में इस "रिपब्लिक" ने अपनी 40वीं वर्षगांठ मनायी. इनकी तो कैलिफोर्निया में अपनी कई "कॉलोनियां" भी हैं. 2009 में ही इन्होंने अपने देश में प्लास्टिक बैग बैन कर दिए थे.
तस्वीर: www.molossia.org
फोर्विक राज्य
सालाना 23 यूरो देकर आप मेंबरशिप ले सकते हैं. मेंमर को "एक पासपोर्ट और फोर्विक के मुनाफे में शेयर" मिल सकता है. स्टुअर्ट हिल ने शिटलैंड में इस छोटे से द्वीप को आजाद घोषित किया था. इनकी अपनी मुद्रा और संसद भी बन चुकी है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Bassignac
जैकिस्तान रिपब्लिक
न्यूयॉर्क के कलाकार जैक लैंड्सबर्ग ने अमेरिका के ऊटा में 11 साल पहले दो दूर दराज जमीनें खरीद लीं. फिर इन्होंने अमेरिका से अपनी आजादी घोषित कर दी. यहां का मुख्य आयात पानी है और स्क्विड इनका राष्ट्रीय पशु है. यहां पहरेदारी के लिए रोबोट लगाए गए हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. DeBernardo
उजुपिस
सन 1997 में कलाकारों ने इस रिपब्लिक की स्थापना की. यह लिथुआनिया की राजधानी विलनियस के पास स्थित है. इनका भी अपना झंडा है, मुद्रा है, राष्ट्रपति और संविधान भी. यहां के संविधान में लिखा है कि "हर किसी को अनोखा होने का अधिकार है." और "दुखी रहने का अधिकार" भी. आजादी दिवस है - एक अप्रैल.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Uwe Gerig
अख्जिवलैंड
एली अविवी के राज्य को ढाहने बुलडोजर आए थे. इस्राएल के उत्तरी तट पर बसे घर को 1971 में बचाकर उन्होंने अपना स्वतंत्र राज्य घोषित कर दिया. (डाग्मार ब्राइटेनबाख/आरपी)