1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवादभारत

कश्मीर में चुनाव खत्म होते ही शुरू हो गए आतंकी हमले

२१ अक्टूबर २०२४

कश्मीर के गांदरबल में एक सुरंग परियोजना के कर्मचारियों के कैंप हर हुए हमले को एक बड़े आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है. यह प्रदेश में किसी बड़ी निर्माण परियोजना पर इस तरह का पहला हमला है.

निर्माणाधीन जेड मोड़ सुरंग के अंदर चलते वाहन
हमला एक ऐसी सुरंग परियोजना के करीब हुआ है जिसके पूरा होने से भारतीय सेना के कर्मी हर मौसम में लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच पाएंगेतस्वीर: Dar Yasin/AP/picture alliance

रविवार, 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर में एक सुरंग परियोजना पर काम कर रहे कर्मचारियों के एक अस्थायी कैंप पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया. हमले में सुरंग बनाने वाली कंपनी के सात कर्मचारी मारे गए और कम से कम पांच कर्मचारी घायल हो गए.

मरने वालों में दूसरे राज्यों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों में कुछ श्रमिक, सेफ्टी मैनेजर, मैकेनिकल इंजीनियर और डॉक्टर शामिल थे. ये सभी बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के रहने वाले थे.

शांतिपूर्ण रहा है गांदरबल

घायलों में दो श्रमिक कश्मीर, दो जम्मू और एक बिहार से हैं. सबका श्रीनगर में इलाज चल रहा है. अभी तक किसी संगठन के इस हमले की जिम्मेदारी लेने की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि कम से कम दो हमलावर थे जिनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद था.

आतंकी हमलों का फिर से शुरू होना कश्मीर में स्थिति के सामान्य हो जाने के दावों पर प्रश्न चिंह लगा रहा हैतस्वीर: Nasir Kachroo/NurPhoto/picture alliance

उनकी मंशा अधिकतम लोगों को मार गिराने की थी जिसके लिए उन्होंने कैंप में कई ठिकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.  श्रीनगर और दिल्ली, दोनों जगह इस हमले को लेकर चिंता की लहर दौड़ गई है. यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में इस तरह की किसी बड़ी निर्माण परियोजना पर आतंकी हमला हुआ है.

यह हमला हाल ही में प्रदेश में लंबे अरसे बाद हुए विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद हुआ है. हमला इसलिए भी ज्यादा संवेदनशील है क्योंकि यह इलाका नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निर्वाचन क्षेत्र के तहत पड़ता है. गांदरबल श्रीनगर के करीब ही स्थित है लेकिन इसे आम तौर पर शांतिपूर्ण इलाका माना जाता रहा है. यहां लंबे समय से कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था.

सुरंग परियोजना की अहमियत

मरने वाले लोग जिस परियोजना पर काम कर रहे थे उसके तहत गांदरबल को सोनमर्ग से जोड़ने के लिए 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है, जिसे जेड-मोड़ सुरंग कहा जाता है. इसके बन जाने के बाद लोकप्रिय पर्यटक स्थल सोनमर्ग तक हर मौसम में आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

लद्दाख को जोड़ेगी लंबी सुरंग

03:11

This browser does not support the video element.

सर्दियों में यहां भारी बर्फबारी होती है और हिमस्खलन का खतरा रहता है, जिसकी वजह से सर्दियों में अधिकांश समय यह सड़क बंद ही रहती है. सुरंग के बन जाने से ऐसे मौसम में भी सोनमर्ग जाना मुमकिन होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह सुरंग हर मौसम में लद्दाख तक पहुंचने के लिए भी जरूरी है और इसके बन जाने के बाद सेना के लिए हर मौसम में लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचना आसान होगा.

इससे पहले शुक्रवार 18 अक्टूबर को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बिहार से आए एक प्रवासी की लाश मिली थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मृतक भुट्टे बेचने वाला था जिसे आतंकवादियों ने पहले अगवा किया और फिर गोली मार दी. यह कई महीनों के बाद प्रदेश में इस तरह की पहली घटना थी.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें