1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

वीडियो: कोलकाता में इमारत से होने लगी नोटों की बारिश

ऋषभ कुमार शर्मा
२१ नवम्बर २०१९

कोलकाता में बिल्डिंग के छठवें फ्लोर से हुई इस नोटों की बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने हवा में उड़ रहे नोट इकट्ठा किए. पुलिस ने सभी नोटों को जब्त कर लिया है. इस नोटों की बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है.

India and Bangladesh
तस्वीर: Sikander Ali

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बैंटिक स्ट्रीट इलाके में 20 नवंबर को एक इमारत से अचानक नोटों की बारिश होने लगी. सोशल मीडिया पर नोटों की इस बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम एक बिल्डिंग में छापा मारने के लिए गई थी.  यहां एक निजी कंपनी का दफ्तर था. यह कंपनी आयात-निर्यात के कारोबार से जुड़ी हुई थी. जब डीआरआई की टीम वहां छापेमारी कर रही थी तभी इस बिल्डिंग के छठवें फ्लोर से किसी ने नोट फेंकना शुरू कर दिया. आसमान से नोट गिरते देखकर लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे नोटों को इकट्ठा भी किया. ये नोट 100, 500 और 2000 के थे. पुलिस ने बिल्डिंग से फेंके गए इन नोटों को जब्त कर लिया. नोटों की इस बारिश में 3 लाख 74 हजार रुपये खिड़की से बाहर फेंके गए जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें