1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदानेपाल

भूकंप से हिले भारत के सात राज्य, नेपाल में 6 की मौत

९ नवम्बर २०२२

नेपाल में मंगलवार देर रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

नेपाल में 9 नवंबर को आया भूकंप
नेपाल में 9 नवंबर को आया भूकंपतस्वीर: Nepal Army/REUTERS

भारत के सात राज्यों में देर रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. नेपाल के दोती जिले में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

नेपाल में भूकंप के झटकों के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए और शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. दोती के पुलिस उपाधीक्षक भोला भट्टा ने गृह मंत्रालय के अधिकारी तुलसी रिजाल द्वारा साझा किए आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि आठ घरों के ढहने से पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

38 हजार साल पहले आए भूकंप के विनाश का पता चला

नेपाल के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वे जानमाल के नुकसान का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मैंने संबंधित एजेंसियों को घायलों और अन्य पीड़ितों के तत्काल और उचित इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है."

नेपाल में भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी नेपाली सेनातस्वीर: Nepal Army/REUTERS

नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं और दो हेलीकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं.

दोती जिले की एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ ने कहा कि भूकंप के केंद्र के आसपास के गांवों से विवरण एकत्र किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मलबे से बचाए गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.

प्रशांत महासागर के क्षेत्र में क्यों आते हैं इतने भूकंप?

भारत में भी महसूस किए गए झटके

भारत में भी देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में झटके महसूस किए गए. हालांकि भारत में किसी जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत के कई शहरों में झटके करीब करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरूग्राम में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप का एहसास होने पर लोग घरों से बाहर आ गए. देर रात भूकंप का अनुभव होने पर लोगों ने ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद ट्विटर पर #earthquake ट्रेंड करने लगा.

नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए और 23 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. भूकंप के कारण पांच लाख से अधिक घर नष्ट हो गए. इस भूकंप ने कई कस्बों और सदियों पुराने मंदिरों को पूरी तरह से मिटा दिया. भूकंप के कारण नेपाली अर्थव्यवस्था को छह अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें