दावोस में हर साल होने वाला विश्व आर्थिक फोरम उद्यमियों और राजनीतिज्ञों का जमावड़ा है. पिछले सालों में सामाजिक उद्यमी भी वहां पहुंचने लगे हैं. वे दुनिया को बदलना चाहते हैं.
इस साल विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक में भारतीय रंगों की धूम है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में योग से लेकर भारतीय भोजन के रंग भी साफ नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण दे रहे हैं.
दावोस में नजर आ रहा है भारतीय रंग
इस साल विश्व आर्थिक फोरम की वार्षिक बैठक में भारतीय रंगों की धूम है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में योग से लेकर भारतीय भोजन के रंग भी साफ नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण दे रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Balibouse
दावोस में मोदी
23 जनवरी से स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में विश्व विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक शुरू हो रही है. इस साल सम्मेलन का उद्घाटन भाषण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Balibouse
20 साल बाद
20 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत का कोई प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा लेने पहुंचा है. इसके पहले 1997 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh
भारतीय डेलीगेशन
चार दिन तक चलने वाले आयोजन में राजनीति, कारोबार, कला, शिक्षा, नागरिक समाज में काम कर रही तकरीबन तीन हजार से ज्यादा हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. भारत से करीब 130 प्रतिभागी सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं.
तस्वीर: World Economic Forum/M. Nutt
मोदी का ट्वीट
कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दावोस में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भविष्य के संबंधों पर चर्चा करुंगा."
तस्वीर: Reuters/D. Balibouse
वैश्विक नेताओं की मौजूदगी
फोरम में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे भी शामिल होंगी.
तस्वीर: Reuters
शाहरुख खान भी पहुंचे
सम्मेलन में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट और दिग्गज संगीतकार एल्टन जॉन के साथ क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सम्मान प्राप्त करने के बाद शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि वह एल्टन जॉन और केट ब्लैंचेट के साथ 24वां क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.