जर्मनी में एक नई परियोजना के तहत छोटे सौर जेनरेटरों को उन जगहों के साथ जोड़ा जा रहा है जहां सूरज नहीं उगता. लेकिन दूसरे देशों को ग्रिड में शामिल करना इतना आसान भी नहीं.
ईको फ्रेंडली एनर्जी का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. लेकिन चीन ने एक खास सोलर पावर प्लांट बनाया है. 248 एकड़ में फैला यह प्लांट खासा विशाल है. लेकिन अगर आप ऊपर से इसे देखें तो आपको पांडा नजर आयेंगे.
चीन ने बनाया विशाल पांडा पावर प्लांट
ईको फ्रेंडली एनर्जी का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. लेकिन चीन ने एक खास सोलर पावर प्लांट बनाया है. 248 एकड़ में फैला यह प्लांट खासा विशाल है. लेकिन अगर आप ऊपर से इसे देखें तो आपको पांडा नजर आयेंगे.
तस्वीर: UNDP
क्यूट पावर प्लांट
चीन के शांक्शी प्रांत के दातोंग में यह खास सोलर पावर प्लांट बना रहा है. इस प्लांट को चीनी कंपनी चाइना मर्चेंट्स न्यू एनर्जी ग्रुप तैयार कर रही है और इसे संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) से भी मदद मिल रही है.
तस्वीर: UNDP
आधा काम पूरा
इस प्लांट के पहले चरण का काम पूरा हो गया है और प्लांट में 50 मेगावाट बिजली तैयार करने के लिए उपकरण स्थापित कर दिये गए हैं. प्रोजेक्ट पूरा होने पर यहां 100 मेगावाट बिजली तैयार हो सकेगी.
तस्वीर: pandagreen.com
जागरूकता
इस प्लांट का मकसद इको फ्रेंडली बिजली पैदा करने के साथ साथ चीनी युवाओं को क्लीन एनर्जी के प्रति जागरूक बनाना भी है. बहुत से युवाओं को यहां बुलाकर अक्षय ऊर्जा के फायदे बताये जाते हैं.
तस्वीर: pandagreen.com
बिजली की भूख
एक बड़ी आर्थिक ताकत बन चुके चीन की ऊर्जा जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं. दूसरी तरफ वह जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए भी प्रतिबद्ध है. ऐसे में, सौर प्लांट जैसे कदम कोयले से बनने वाली पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम कर सकेंगे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/Chinatopix
ग्रीन एनर्जी
पांडा प्लांट को तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि 25 साल में इस प्लांट से इतनी बिजली पैदा होगी जितनी दस लाख टन कोयले से होती है. इससे कार्बन उत्सर्जन में भी 27.4 लाख टन की कमी की जा सकती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
पांडा प्रेमी चीन
चीनी लोगों को पांडा बहुत पसंद हैं. चीन में टीशर्ट से लेकर मग और कॉस्ट्यूम तक पांडा आपको हर कहीं नजर आ जायेंगे. यहां तक कि चीन की सरकार पांडा डिप्लोमैसी के तौर पर दूसरे देशों को तोहफे में भी पांडा देती है.
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt
बर्लिन जू के मेहमान
चीन की तरफ से जर्मनी को तोहफे में दिये गये दो पांडा मेंग-मेंग और चियो छिंग बर्लिन के चिड़ियाघर में बतौर मेहमान रह रहे हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी जर्मनी दौरे में चांसलर मैर्केल को आधिकारिक तौर पर इन्हें भेंट किया.