उत्तराखंड के जोशीमठ में एक शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च कर हाल में चर्चा में रहे सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा के बीच मिलीभगत के मामले में जैकब जूमा अदालत में सफाई देंगे.
विज्ञापन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा से 15 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की जा रही है. जैकब जूमा का पिछले दशकों में दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में दबदबा रहा है. जूमा की पार्टी अफ्रीकन नेशनल कॉन्ग्रेस ने फरवरी 2018 में उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कारोबारी मित्रों को सत्ता में रहते हुए मदद पहुंचाई. साथ ही, नौ साल तक सत्ता में रहने के दौरान उनके कारोबारी मित्रों ने देश के संसाधनों का दुरुपयोग किया और सरकारी नियुक्तियों में भी हस्तक्षेप किया.
जेजेड के नाम से मशहूर जूमा ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि ये सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उनके वकील ने जांचकर्ताओं को एक पत्र लिखकर कहा कि उन पर लगे आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. जूमा अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ 15 से 20 जुलाई के बीच साक्ष्य देंगे. ये पूरी कार्यवाही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर लाइव दिखाई जाएगी.
पहले नहीं हुआ किसी पूर्व राष्ट्रपति पर केस
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये एक दुर्लभ मामला है जब किसी राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद उस पर केस दर्ज किया गया हो. हालांकि जूमा के लिए पहली बार नहीं है जब वो किसी केस में शामिल हैं. वो पहले भी 1990 में हुए एक सैन्य सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में अदालत में पेश होते रहे हैं.
जूमा ने अपने पद से हटने से कुछ दिन पहले ही अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए थे. पार्टी में उनके विरोधी और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने जूमा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पार्टी के दूसरे सदस्यों ने जूमा पर दबाव बनाया और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए. रामाफोसा और जूमा एक ही पार्टी से हैं.रामाफोसा का कहना था कि जूमा पर लगे आरोप उनकी पार्टी की छवि भी खराब कर रहे हैं.
जूमा 2016 से इस जांच के लिए आदेश नहीं दे रहे थे. 2016 में दक्षिण अफ्रीका की भ्रष्टाचार निरोध के लिए काम करने वाली पब्लिक प्रोटेक्टर ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में बड़े व्यापारी गुप्ता बंधुओं ने मंत्रिमंडल गठित करने में हस्तक्षेप किया. इसके अलावा उन्हें बड़ी संख्या में सरकारी ठेके भी मिले. ये ठेके गलत तरीके से आवंटित किए गए थे. जिन गुप्ता बंधुओं पर आरोप है वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. हाल में परिवार में एक शादी के लिए उत्तराखंड के जोशीमठ पहुंचे गुप्ता परिवार ने उस शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इन गुप्ता बंधुओं के नाम अजय, अतुल और राजेश गुप्ता हैं.
जूमा के व्यावसायिक मित्र कहे जाने वाले गुप्ता परिवार ने इन आरोपों का खंडन किया. जूमा के सत्ता से बेदखल होने के बाद गुप्ता परिवार ने दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया.
भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रशासन में बड़े बदलाव
रामाफोसा ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद सरकार और सरकारी कंपनियों में बड़े स्तर पर परिवर्तन किए. उनका कहना था कि इन परिवर्तनों से यहां व्याप्त भ्रष्टाचार कम हो सकेगा. साथ ही शिथिल हो चुकी अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी. हालांकि रामाफोसा को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह राजनीति में उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों पर जैकब जूमा का प्रभाव और उन्हें विरासत में मिली आर्थिक समस्या है. रामाफोसा का कहना है कि वो हालात बदल रहे हैं.
जूमा पर चल रही जांच की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका के उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले की पहली सुनवाई अगस्त में की थी. और इसका फैसला अगले साल तक आने की उम्मीद है.
'एव्रीडे अफ्रीका' एक फोटो संग्रह है जो अकसर पश्चिमी मीडिया द्वारा दिखाए जाने वाले अफ्रीका से अलग तस्वीर उकेरता है. डीडब्ल्यू ग्लोबल मीडिया फोरम ने फोटोग्राफी के इस काम की सराहना की है.
तस्वीर: Nana Kofi Acquah
बैले डांस यहां भी होता है
ब्रायन ओटेएनो की तस्वीर 'डांसिग इन द स्ट्रीट्स' उनकी किबेरा स्टोरीज सीरीज का हिस्सा है. इसमें उन्होंने नैरोबी के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती किबेरा के अलग-अलग सुंदर लम्हों को दिखाया है. यहां लड़कियों के लिए जिंदगी अपेक्षाकृत ज्यादा कठिन है क्योंकि उन पर अकसर हमले होते रहते हैं. इस तस्वीर में 16 साल की बेहतरीन नृत्यांगना एल्सी हैं.
तस्वीर: Brian Otieno/storitellah.com
मोटरसाइकिल पर दुल्हनें
नए शादीशुदा जोड़ों का एक समूह बेनी की कच्ची सड़कों पर जा रहा है. बेनी कॉन्गो में स्थित है. ये तस्वीर ली उवेरा ने ली है. उनकी यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर 'मोटरसाइकिल मैरिज' के नाम से उपलब्ध है.
तस्वीर: Ley Uwera
शह और मात
मुस्तफा सईज हरगेसिया सोमालिया में रहते और काम करते हैं. उनकी ली इस तस्वीर में बाईं तरफ महद और दाईं तरफ मोहम्मद सोमालियाई फेडरेशन चैंपियशिप के फाइनल में शतरंज खेल रहे हैं. दोनों शह और मात के खेल में उलझे हैं. आखिर में महद ने यह मैच जीता था.
तस्वीर: Mustafa Said
पानी के बीच
सैम वॉक्स तंजानिया में काम करते हैं. वे वहां के लोगों, जगहों और उनकी संस्कृति की कहानियों को साझा करते हैं. वे वॉटर एड और एव्रीडे एजुकेशन जैसी संस्थाओं के साथ काम कर रहे हैं. अपनी इस तस्वीर के बारे में उन्होंने लिखा, "हम खारे पानी से बने हैं, एकदम शुद्ध और एकदम शांत. शाम के समंदर की तरह."
तस्वीर: Sam Vox
उभरते हुए सिनेमा के सितारे
एडवर्ड एक्वालु ने युगांडा के कंपाला में आने वाले समय के सिनेमा सितारों को तलाश लिया. अपनी तस्वीर के साथ वे लिखते हैं कि अफ्रीका के इतिहास में एक ऐसा समय था जब अधिकांश तस्वीरें युद्ध, गरीबी और बीमारियों की ही हुआ करती थीं. अब चीजें बदल रही हैं. ये कहानियां भी अफ्रीकियों द्वारा सुनाई गई हैं. वे एव्रीडे अफ्रीका का हिस्सा बनकर खुश हैं.
तस्वीर: Edward Echwalu
बालों का मुकाबला
नाइजीरियाई फोटोग्राफर यगादी एमेज इंस्टाग्राम पर 1,40,00 फॉलोवर्स वाली एक कम्युनिटी को संभालती हैं. उनकी अधिकांश कहानियां अफ्रीकी महिलाओं और उनकी हेयरस्टाइल के बारे में होती हैं. वे अपने काम के लिए तंजानिया, जांबिया, घाना, गैबन, लाइबेरिया और युगांडा घूमती रहती हैं.
तस्वीर: Yagazie Emez
ट्रायल से पहले
टॉम सातर नाइजीरिया के एक डॉक्यूमेंट्री फॉटोग्राफर और फिल्ममेकर हैं. उनके काम को दुनिया भर में सराहा जाता है. नाइजीरिया के अबुजा की ये फोटो एक भविष्य की वकील को दिखा रही है जो परीक्षा देने जा रही है. एव्रीडे अफ्रीका के दूसरे फोटोग्राफरों की तरह वे भी अफ्रीका के सामान्य जीवन को लोगों के सामने रखना चाह रहे हैं.
तस्वीर: Tom Saater
पार्टी मूड
जिंबाब्वे के बहुत से लोगों की तरह गैस स्टेशन या बैंक के सामने खड़ा ना होकर ये युवा लड़के अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. मैटेरियल कल्चर नाम के इस ग्रुप में देश के दूसरे सबसे बड़े बुलावायो शहर के कई युवा लोग हैं. यह तस्वीर जिन्यांगे ऑन्टोनी ने ली है जो वहीं रहते और काम करते हैं.
तस्वीर: Zinyange Auntony
पारिस्थितिक संकट
माहेदेर हेलेसियालसी ने जलकुंभी के बीच से रास्ता बना रहे आदमी की तस्वीर ली है. इथियोपिया की ताना झील में यह जलकुंभी बहुत तेजी से फैलती है और पानी की जैव विविधता को नुकसान पहुंचाती है. आदिस अबेबा में रहने वाले माहेदेर के लिए पर्यावरणीय परिवर्तनों की तस्वीर लेना बेहद पसंद है.
तस्वीर: Maheder Haileselassie
सड़क किनारे बातचीत
घाना के नाना कोफी एक्वाह अपने काम के सिलसिले में पूरे महाद्वीप में घूमते हैं. उन्होंने यह तस्वीर 'शेकिंग हैंड्स' बुर्कीना फासो के तंगीन दस्सोरी में ली थी. छोटी सी दूरी तय करने में समय कैसे लगता है, यह उन्होंने बताया है. जैसे कोई एक अभिवादन करता है, दूसरा उससे बात करने लगता है. लोग पूछते हैं कि आपकी तबीयत कैसी है, बीवी बच्चे कैसे हैं और काम धंधा कैसा चल रहा है और वे उनके जवाब भी सुनते हैं.