1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति जूमा को हटाने की तैयारी

१३ फ़रवरी २०१८

दक्षिण अफ्रीकी मीडिया में खबर आई है कि देश की सत्ताधारी एएनसी पार्टी ने राष्ट्रपति जैकब जूमा को हटाने का फैसला कर लिया है. यह फैसला पार्टी के शीर्ष अधिकारियों की 13 घंटे चली बैठक के दौरान लिया गया.

Südafrika Jacob Zuma
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EPA/A. Ufumeli

राष्ट्रपति जैकब जूमा की अपनी पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने ही उन्हें हटाने का फैसला किया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति से मिली अंदरूनी खबरों में कहा गया है कि उन्हें पद से हटने के लिए 48 घंटों का समय दिया गया है.

एएनसी का नेतृत्व मंगलवार को अपने फैसले की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकता है. मध्यरात्रि से पहले सरकारी टीवी चैनल एसएबीसी ने खबर दी कि पार्टी अध्यक्ष और भावी राष्ट्रपति समझे जा रहे सिरिल रामाफोसा ने निजी रूप से जूमा को बता दिया है कि उनके पास इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे हैं.

दिसंबर में जब से रामाफोसा एएनसी के अध्यक्ष बने हैं, तभी से राष्ट्रपति जूमा की सत्ता से विदाई की अटकलें लग रही थीं. पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में रामाफोसा ने बेहद कम अंतर से जूमा की पत्नी नकोसाजाना द्लामिनी जूमा को हराया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि पार्टी के फैसले के बाजवूद 75 वर्षीय जूमा पद छोड़ने से इनकार कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें संसद के जरिए पद से हटाने का विकल्प बचेगा.

एएनसी के सूत्रों ने बताया, "सिरिली उनसे बात करने गए थे." सूत्र ने आगे बताया कि जब सिरील वापस प्रिटोरिया के होटल में चल रही एएनसी की बैठक में लौटे तो "चर्चा बहुत ही तनावपूर्ण और मुश्किल" हो गई.

दूसरी तरफ जूमा के प्रवक्ता फोन नहीं उठा रहे हैं जिसके चलते उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है. शुक्रवार को जूमा की एक अन्य पत्नी टोबेका मदीबा जूमा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जैकब जूमा लड़ने को तैयार हैं और वह खुद को पश्चिमी देशों की साजिश का शिकार समझते हैं. टोबेका मदीबा जूमा ने लिखा, "जो उन्होंने शुरू किया है, वे उसे खत्म करेंगे क्योंकि वे अटलांटिक महासागर के पार से आदेश नहीं लेते हैं."

जैकब जूमा पिछले नौ साल से दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति हैं. इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था ठहर गई है. बैंक और खनन कंपनियां देश में निवेश नहीं करना चाहती हैं, जिसकी वजह नीतिगत अनिश्चितता और अत्यधिक भ्रष्टाचार है.

एके/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें