बच्चे पैदा करने पर लाखों दे रही यह कंपनी
७ फ़रवरी २०२४सियोल की कंस्ट्रक्शन कंपनी बूयंग समूह ने 6 फरवरी को एक बयान में कहा कि यह पेशकश पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए है. कंपनी उन कर्मचारियों को कुल 52.5 लाख डॉलर करीब 43 करोड़ रुपये देगी, जिन्होंने 2021 के बाद 70 बच्चे पैदा किए हैं.
दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अपने कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इतनी बड़ी धनराशि अलग रखने का निर्णय दक्षिण कोरिया में किसी भी कंपनी या संगठन के लिए अपनी तरह का पहला निर्णय है.
बच्चे पैदा करने पर होंगे मालामाल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह ऑफर कर्मचारियों को परिवार शुरू करने और पालन-पोषण करने में मदद करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
बूयंग समूह के अध्यक्ष ली जूंग-किउन ने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों को बच्चों के पालन-पोषण के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा, "अगर कोरिया की जन्मदर कम रही, तो देश को बीस वर्षों में विलुप्त होने के संकट का सामना करना पड़ेगा."
घट रही है जन्मदर
उन्होंने कहा, "कम जन्मदर के परिणामस्वरूप वित्तीय बोझ पड़ता है और काम और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाने में कठिनाई होती है, यही वजह है कि हमने इतना महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा कि तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को 2,25,000 डॉलर नकद या घर के रूप में कोई एक चीज लेने का विकल्प होगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार निर्माण के लिए जमीन देती है तो कंपनी तीन बच्चे वाले कर्मचारियों को रेंटल हाउसिंग देने को भी तैयार है.
बूयंग समूह ने सरकार से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को टैक्स में छूट देने की भी अपील की है. कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी की घोषणा का स्वागत किया है. जनवरी में पिता बने एक व्यक्ति ने कहा, "मैं बच्चे के पालन-पोषण की वित्तीय कठिनाइयों को लेकर चिंतित था, लेकिन कंपनी के समर्थन के कारण मैं अब एक और बच्चा पैदा करने पर विचार करने में सक्षम हूं."
दक्षिण कोरिया की जन्मदर एक प्रतिशत से भी कम
दक्षिण कोरिया में जन्मदर दुनिया में सबसे कम है. 2022 में दक्षिण कोरिया में फर्टिलिटी रेट 0.78 थी. पिछले साल इसमें और कमी आने की आशंका है. विकसित देशों में सैद्धांतिक रूप से स्थिर जनसंख्या दर बनाए रखने के लिए कम से कम 2.1 की जन्मदर की आवश्यकता होती है.
दक्षिण कोरिया की केंद्रीय और स्थानीय सरकारें गिरती जन्मदर को उलटने के लिए बच्चे को जन्म देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नकद और अन्य लाभ देने पर विचार कर रही हैं.
2006 से अभी तक जन्म दर को ऊपर उठाने के लिए देश ने अब तक 166 अरब डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर दिए हैं लेकिन अभी भी पूर्वानुमान यह है कि 2067 में जनसंख्या गिर कर 3.9 करोड़ हो जाएगी और औसत उम्र 62 हो जाएगी.
रिपोर्ट: आमिर अंसारी