स्पेन से अलग होने की जुगत में भिड़ा स्वायत्त प्रदेश कैटेलोनिया सीधे तौर पर स्पेन सरकार से टक्कर ले रहा है. लेकिन स्पेन सरकार है कि इसे खुद से अलग ही नहीं करना चाहती. आखिर स्पेन के लिए कैटेलोनिया की क्या अहमियत है.
कैटेलोनिया को क्यों छोड़ना नहीं चाहता स्पेन
स्पेन से अलग होने की जुगत में भिड़ा स्वायत्त प्रदेश कैटेलोनिया सीधे तौर पर स्पेन सरकार से टक्कर ले रहा है. लेकिन स्पेन सरकार है कि इसे खुद से अलग ही नहीं करना चाहती. आखिर स्पेन के लिए कैटेलोनिया की क्या अहमियत है.
तस्वीर: Reuters/R. Marchante
अलग होने का कारण
कैटेलोनिया के स्पेन से अलग होने के कारण आर्थिक समीकरणों में छिपे नजर आते हैं. कैटेलोनिया स्पेन का इंडस्ट्रियल हब है. विशेषज्ञ मानते हैं कि साल 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद पैदा हुई बेरोजगारी और कर्ज वृद्धि के लिए कैटेलोनिया, मैड्रिड को जिम्मेदार मानता है. आजादी का पुरजोर समर्थन करने वाले मानते हैं कि कैटेलोनिया का इस्तेमाल स्पेन गरीब क्षेत्रों को उबारने के लिए कर रहा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Soriano
कैटेलोनिया की अर्थव्यस्था
रॉयटर्स के मुताबिक कैटेलोनिया हर साल मैड्रिड को 12 अरब डॉलर टैक्स देता है. स्पेन का लगभग 25 फीसदी निर्यात इसी राज्य से होता है. जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी तकरीबन 20 फीसदी की है. वहीं स्पेन पर लगभग 120 लाख करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है. कैटेलोनिया से प्राप्त राजस्व का एक बड़ा हिस्सा स्पेन सरकार अपने कर्ज पाटने के लिए करती है. विदेशी निवेश के मामले में यह प्रदेश बेहद ही समृद्ध है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Soriano
कैटेलोनिया की मांग
कैटेलोनिया लंबे समय से मैड्रिड से अधिक धनराशि आवंटन और वित्तीय स्वतंत्रता की मांग करता रहा है. लेकिन मैड्रिड के इनकार के बाद से इस क्षेत्र में स्वतंत्रता की मांग लगातार तूल पकड़ती रही और साल 2015 में कैटेलोनिया प्रांत में आयी अलगाववादी सरकार ने स्वतंत्रता अभियान का समर्थन किया. कैटेलोनिया सरकार ने प्रदेश में जनमत संग्रह का वायदा भी किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Gene
स्पेन के साथ टकराव
कैटेलोनिया के राष्ट्रपति कार्लेस पुइडिमोंट ने जनमत संग्रह का निर्णय लिया लेकिन स्पेन सरकार और मेड्रिड की अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी. स्पेनवासी मानते हैं कि कैटेलोनिया को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक अधिकार मिले हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी कैटेलोनिया अलग नीतियां बनाता है.
तस्वीर: Getty Images/D. Ramos
फुटबाल में बादशाहत
कैटेलोनिया की राजधानी बार्सिलोना और स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड की टक्कर से पूरी दुनिया वाकिफ है. यहां के लोगों को अपने खान-पान संस्कृति पर गर्व है और फुटबॉल से इन्हें बेहद ही लगाव है. ये मानते हैं कि उनकी भाषा और संस्कृति अलग है. लोगों का मानना है कि स्पेन की आर्थिक नीतियों का खामियाजा कैटेलोनिया को भुगतना पड़ रहा है.