वापस स्पैनिश लोगों को पुकारती कंपनियां
११ दिसम्बर २०१७इन देशों के साथ मुकाबला नहीं हैं आसान
इन देशों के साथ मुकाबला नहीं हैं आसान
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दुनिया की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं की सूची जारी की है. इसमें स्विट्जरलैंड को पहला स्थान मिला है. सूची में भारत को भी शामिल किया गया है लेकिन रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले गिरी है.
स्विट्जरलैंड
पिछले नौ सालों से स्विट्जरलैंड इस सूची में पहले पायदान पर बना हुआ है.
अमेरिका
पिछले साल की तुलना में अमेरिका की रैकिंग में सुधार हुआ और यह दूसरे पायदान पर पहुंच गया.
सिंगापुर
सिंगापुर पिछले साल दूसरे स्थान पर था जो इस साल खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया है
नीदरलैंड
पिछले दो सालों से नीदरलैंड्स यूरोपीय संघ की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनी हुई है.
जर्मनी
प्रदर्शन में सुधार के बावजूद जर्मनी पिछले साल की तुलना में एक स्थान खिसककर पांचवें स्थान पर आ गया.
हॉन्गकॉन्ग
अत्यधिक लचीले श्रम बाजार और कुशल कामगारों के चलते हॉन्गकॉन्ग की स्थिति मजबूत हुई है.
स्वीडन
प्रतिस्पर्धा के बुनियादी कारणों में सुधार कर स्वीडन ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.
ब्रिटेन
ब्रेक्जिट के नतीजों का असर ब्रिटेन की गिरती रैंकिंग पर भी साफ दिख रहा है.
जापान
जापान के प्रदर्शन पर भी नकारात्मक असर पड़ा है, इसकी रैंकिंग दो पायदान फिसली है.
फिनलैंड
निर्यात मांगों में कमी के चलते फिनलैंड की अर्थव्यवस्था दो स्थान फिसलकर 10वें पायदान पर चली गई है.
पड़ोसी देश
प्रतिस्पर्धात्मक देशों के मामले में भारत के निकटतम पड़ोसी चीन को 27वां स्थान मिला है.
भारत
दुनिया के 138 देशों की इस सूची में भारत को 40वां स्थान मिला है. पिछले साल भारत 39वें नंबर पर था.