चीन के एक वैज्ञानिक ने मशहूर "मैंडोपॉप" गायक जे चाउ के गानों के नाम पर 16 नई मकड़ी प्रजातियों का नाम रखा है. जे चाउ मैंडरिन के सबसे मशहूर गायकों में से हैं.
विज्ञापन
मि शिआओची दक्षिण-पश्चिमी जुजोउ प्रांत में तोन्गरेन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उन्होंने इन नई खोजी गई मकड़ियों की सूची दिसंबर में अपने शोधपत्र "ज़ूलॉजिकल रिसर्च: डाइवर्सिटी एंड कंजर्वेशन" में प्रकाशित की थी. यह शोधपत्र इस साल इंटरनेट पर वायरल हो गया और चीनी सोशल मीडिया साइट वाइबो पर संबंधित हैशटैग से 2.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
44 वर्षीय मि को वाइबो यूजर्स ने "अल्टीमेट फैन" कहा है. उनके शोधपत्र में 3.5 मिलीमीटर लंबी साइक्लोजा शिंगिंग एसपी नोव मकड़ी को "स्टारी मूड स्पाइडर" नाम दिया गया है, जो चाउ के साल 2000 में आए पहले एल्बम "जे" के एक हिट गाने के नाम पर आधारित है.
इसके अलावा, अन्य मकड़ियों के नाम जैसे "रेनबो स्पाइडर", "ड्रैगन फिस्ट स्पाइडर" और "एक्सक्यूज स्पाइडर" भी चाउ के गानों से प्रेरित हैं.
जे चाउ का प्रभाव
ताइवान में जन्मे 45 वर्षीय जे चाउ को रोमैंटिक बैलेड्स और पॉप बीट्स के लिए जाना जाता है. वह मैंडरिन भाषा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने 20 से ज्यादा सालों में 3 करोड़ से अधिक रिकॉर्ड बेचे हैं और चीन के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी उनका नाम घर-घर में जाना जाता है.
दुनिया के अजीबो गरीब जानवर
अमेरिका में न्यूयॉर्क का प्रजाति शोध संस्थान आईआईएसई हर साल 10 सबसे अजीब जानवरों की सूची जारी करता है. हाल ही में घोषित किए गए 2013 के नाम.
तस्वीर: picture-alliance/Conrad Hoskin /SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
डरावना गिरगिट
गेको साल्टॉरियस एक्सिमियुस ऑस्ट्रेलिया के वर्षावनों में रहते हैं. भूरी और सफेद चित्तियों और सीधी पूंछ के कारण वह पत्ती जैसा दिखता है. इसे ढूंढना मुश्किल है. अक्सर रात में ये शिकार करता है.
तस्वीर: picture-alliance/Conrad Hoskin /SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
पारदर्शी केंकड़ा
लिरोपुस मिनिक्युलुस दुनिया का सबसे चोटा पारदर्शी केंकड़ा ही नहीं, पूर्वोत्तर प्रशांत महासागर में अपनी तरह का इकलौता जीव है. वैज्ञानिकों को ये कैलिफोर्निया में सांता काटालिना के तट पर मिला. नर केंकड़ा 3.3 मिलीमीटर बड़ा होता है और मादा सिर्फ 2.1 मिलीमीटर.
तस्वीर: picture-alliance/SINC, J.M. Guerra-García
सूक्ष्म कीड़ों की दुनिया
टिंकरबेला नाना इस अति नन्हे बर्रे का नाम है. इसका नाम पीटर पान से लिया गया है. ये कीड़ा सिर्फ 250 माइक्रोमीटर का है. इसकी जिंदगी बहुत छोटी होती है. वैज्ञानिकों को ये कोस्टारिका में मिला था.
तस्वीर: picture-alliance/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
अंतरिक्ष से
टेरसिकोकस फोनिसिस शायद कभी नहीं मिलती अगर फ्लोरिडा और फ्रांसीसी ग्याना में नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक सफाई के पीछे नहीं लगते. वो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को साफ सुथरा रखना चाहते थे. लेकिन जो कीड़ा उन्हें मिला वह बहुत ही अजीब था.
तस्वीर: picture-alliance/Leibniz-Institute DSMZ/Jet Propulsion Laboratory, California Institute of Technology/SUNY-ESF
खाने के लिए
स्पिक्युलोसिफोन ओशियाना एक कोशिकीय जीव है लेकिन फिर भी ये करीब पांच सेंटीमीटर का होता है. स्पेन के तट पर मिलने वाला ये जीव काई खाता है.
तस्वीर: picture-alliance/ Courtesy of Manuel Maldonado/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
नया भालू
ब्रासारिक्योन नेबलिना भालू जैसा है. कोलंबिया और इक्वाडोर के आंडेन में ये मिलता है. करीब 35 साल में ये पहला ऐसा जीव है जो पश्चिमी हिस्से में मिला है और मांस खाने वाला है.
तस्वीर: picture-alliance/Mark Gurney/CC BY 3.0/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
पत्थर पर
एडवार्सिएला आंद्रिलाए अंटार्कटिका में मिलता है. ढाई सेंटीमीटर का ये जीव बर्फ में ऐसे छिप जाता है कि सिर्फ इसके 12 एंटीना बाहर निकलते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/SCINI
नारंगी शैवाल
पेनिसिलियम वानोरानजेई को ओरान्ये नाम दिया गया है. ये ट्यूनीशिया में मिला. ये फंगस सूखे से बचने के लिए खुद के आस पास एक्स्ट्रासेल्युलर मैट्रिक्स बना लेता है.
तस्वीर: picture-alliance/Courtesy of Cobus M. Visagie/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
अंधेरों का राजा
सोपेयम थोलुसम क्रोएशिया में पानी में 900 मीटर नीचे मिला. इस सीपी में रंग नहीं है इसलिए ये एकदम पारदर्शी है. इसका आकार सिर्फ दो मिलीमीटर है.
तस्वीर: picture-alliance/Jana Bedek/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
ड्रैगन ट्री
डैक्रेना काविसाकी 12 मीटर ऊंचा है. आश्चर्य इस बात का है कि ये इतने दिन बाद मिला.
तस्वीर: picture-alliance/Paul Wilkin/SUNY-ESF International Institute for Species Exploration
10 तस्वीरें1 | 10
सोशल मीडिया पर फैन्स ने कहा कि अब चाउ के गाने इन आठ पैरों वाले जीवों के नाम के रूप में अमर हो गए हैं, जिन्हें मि और उनके सहयोगियों ने हाल ही में चीन के युन्नान प्रांत में खोजा था.
2.36 मिलीमीटर लंबी पीले-भूरे रंग की मकड़ी "द सीक्रेट कोड स्पाइडर" का नाम चाउ के 2002 के एक गीत पर रखा गया है. यह गाना उनके मशहूर एल्बम "द एट डाइमेंशंस" का हिस्सा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस गाने की पंक्तियां, "कभी मत जाओ, तुम मेरी दुनिया के लापता टुकड़े हो" मकड़ी से कैसे संबंधित हैं.
वहीं, "एक्सक्यूज स्पाइडर", जो भूरी और सफेद रंग की मकड़ी है, चाउ के 2004 के एल्बम "कॉमन जैस्मिन ऑरेंज" के गाने के नाम पर है. यह एल्बम इस सदी में चीन का सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है.
प्रोफेसर मि का मकसद
विज्ञान जगत में प्रजतियों का नाम हमेशा चर्चा का विषयरहा है. प्रोफेसर मि ने वांग चेंग और ली शुकियांग के साथ मिलकर यह शोध किया. उन्होंने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों से जे चाउ के प्रशंसक रहे हैं.
मकड़ी का रेशम इतना मजबूत की विमान को रोक दे
05:43
उन्होंने कहा, "जे चाउ के गानों पर मकड़ियों के नाम रखना वैज्ञानिक अनुसंधान को जनता के करीब लाता है. मैं चाहता हूं कि लोग वैज्ञानिक अनुसंधान पर ध्यान दें और पारिस्थितिक संरक्षण का समर्थन करें."
यह पहली बार नहीं है जब जे चाउ का नाम वैज्ञानिक खोजों के लिए इस्तेमाल हुआ हो. 2011 में, ताइवानी खगोलविदों ने एक क्षुद्रग्रह का नाम उनके नाम पर रखा था. अब, उनके गानों के जरिए इन मकड़ियों का जिक्र खासकर युवाओं के बीच हो रहा है.