ताजा तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एप्पल ने अपनी कमाई में आईफोन की बिक्री के कारण 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. लेकिन कंपनी के लिए आईफोन के मुकाबले अन्य प्रोडक्ट ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
विज्ञापन
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स वही हैं, जिन्होंने हमारी आदतों और अपने सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव किये. एक नजर दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर.
सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स वही हैं, जिन्होंने हमारी आदतों और अपने सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव किये. एक नजर दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर.
तस्वीर: DW
आईफोन
2007 में एप्पल ने आईफोन बाजार में उतारा. वह पल एक मील का पत्थर साबित हुआ. उस लॉन्च के साथ ही स्मार्टफोन ने पुराने मोबाइल फोनों का सफाया कर दिया. म्यूजिक प्लेयर, कैमरा और कंप्यूटर सब एक टचस्क्रीन स्मार्टफोन में समा गया. एप्पल अब तक एक अरब आईफोन बेच चुका है.
तस्वीर: Reuters/B. Diefenbach
लिपिटोर
फाइजर कंपनी की लिपिटोर दवा दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टेबलेट है. खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाली यह दवा दिल की बीमारियों को दबाती है. 2011 में इसका पेंटेंट खत्म हो गया. अब कई कंपनियां इसे दूसरे नामों से बनाती हैं.
तस्वीर: Paul J. Richard/AFP/Getty Images
कोरोला
टोयोटा की कोरोला पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. 1966 में पहली बार कोरोला लॉन्च हुई. तब से अब तक जापानी कंपनी टोयोटा कोरोला के 4.07 करोड़ मॉडल बेच चुकी है.
तस्वीर: CC BY-SA 3.0/天然ガス
स्टार वॉर्स
स्टार वॉर्स सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म है. दुनिया भर में इन फिल्मों की अब तक करोड़ों डीवीडी बिक चुकी हैं. 20th सेंचुरी फॉक्स के मुताबिक फिल्मों की बिक्री से उसे 4.6 अरब डॉलर की कमाई हुई.
तस्वीर: Electronic Arts
आईपैड
2010 में एप्पल ने आईपैड बाजार में उतारा, शुरुआत में इसकी बिक्री धीमी रही. लोगों ने कहा कि यह नहीं चलेगा. शेयर भी गिरे. लेकिन आज एप्पल का आईपैड सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में है. एप्पल ने अब तक 21.1 करोड़ से ज्यादा आईपैड बेचे हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa/D. Fouray
सुपर मारियो
1981 में एक वीडियोगेम आया, जिसमे एक इतालवी प्लंबर पाइलों और टाइलों से गुजरकर ईनाम खोजता है. मारियो ब्रदर्स के इस गेम ने तहलका मचा दिया. मारियो ब्रोस ने 26.2 करोड़ यूनिट वीडियो गेम बेचे. 2011 में इस सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो गेम होने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला.
तस्वीर: Karen Bleier/AFP/Getty Images
प्ले स्टेशन
1995 में सोनी ने अमेरिका में वीडियोगेम की खास प्रोसेसिंग मशीन प्लेस्टेशन लॉन्च की. इसने धमाल मचा दिया. आज प्लेस्टेशन काफी बेहतर हो चुका है. सोनी दुनिया भर में 34.4 करोड़ प्लेस्टेशन बेच चुका है.
तस्वीर: Reuters
हैरी पॉटर
हैरी पॉटर सीरीज की 45 करोड़ से ज्यादा किताबें बिकीं. इस किताब की सफलता ने जेके रोलिंग को सबसे महंगा लेखक भी बनाया. हैरी पॉटर सीरीज की किताबें 73 भाषाओं में छप चुकी हैं.
तस्वीर: Getty Images/C. Furlong
माइकल जैक्सन थ्रिलर
यह म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम है. दुनिया भर में इसकी 7 करोड़ कॉपियां बिकीं. इसके चलते एमटीवी जेनरेशन, मूनवॉक जैसी चीजें सामने आईं. माइकल जैक्सन को किंग ऑफ पॉप भी इसी एल्बम के बाद कहा गया.
तस्वीर: picture alliance/dpa
रुबिक्स क्यूब
इस खिलौने से खेलना आसान नहीं. पहली बार इसे सुलझाने में दिमाग खराब हो जाता है, लेकिन एक बार ट्रिक समझ में आ जाए तो फिर यह उतना मुश्किल नहीं लगता. इस खिलौने के दुनिया भर में 35 करोड़ से ज्यादा पीस बिके.