समाजमोटापे को रोकने के लिए ब्रिटेन में शुगर टैक्स05.04.2018५ अप्रैल २०१८ब्रिटेन में शुक्रवार से मीठे पेय पदार्थों के लिए शुगर टैक्स लागू हो रहा है. ये उन सभी ड्रिंक पर लागू होगा जिनमें 100 मिलीलीटर में 5 ग्राम से ज्यादा मीठा है. इस टैक्स के सहारे सरकार मोटापे की समस्या पर काबू पाना चाहती है.लिंक कॉपी करेंतस्वीर: Getty Images/AFP/F. J. Brownविज्ञापन चीनी का सच