सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद परिवार द्वारा लगाए आरोपों की जांच सीबीआई करेगी. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि पटना में दर्ज मामला मुंबई ट्रांसफर हो. बॉलीवुड ने फैसले का स्वागत किया है.
विज्ञापन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस आमने-सामने आ गई थी और जांच को लेकर भी बिहार की पुलिस ने गंभीर सवाल उठाए थे. बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम पाया. सुशांत सिंह ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत पर परिवार को कथित साजिश का संदेह है और परिवार के सदस्य शुरू से ही उच्च स्तरीय जांच की मांग करते आ रहे थे.
सुशांत सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को उसने केस की जांच सीबीआई से कराने को हरी झंडी दे दी. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दी थी. कोर्ट ने उसे खारिज कर बिहार पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा है कि मुंबई पुलिस केस के दस्तावेज बिहार पुलिस को सौंपे. महाराष्ट्र सरकार शुरू से ही कहती आ रही थी कि मामले की जांच करने में मुंबई पुलिस सक्षम है. कोर्ट के फैसले के बाद आम जनता से लेकर नेता और अभिनेता ने इसका स्वागत किया है.
रिया ने अपनी याचिका में कहा था कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर सकती है क्योंकि यह उसके क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला है. रिया ने साथ ही कहा था कि मामले के मीडिया ट्रायल की कोशिश हो रही है और इसे संवेदनशील बनाया जा रहा है. कोर्ट की एकल बेंच ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह मामला बिहार में दर्ज करे और जांच सीबीआई से करवाए.
सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में शिकायत दर्ज कराकर रिया को आत्महत्या के लिए प्रमुख कारण बताया था. पटना से मुंबई तक सफर कर और फिल्म प्रेमियों के बीच लोकप्रिय होने वाले 34 साल के सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. शुरूआती जांच के बाद उनकी मौत को आत्महत्या कहा गया था.
कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर ईश्वर को शुक्रिया कहा है. उन्होंने सीबीआई जांच को पहला कदम बताते हुए लिखा कि यह सच तक पहुंचने की शुरूआत है और उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है.
मौत पर राजनीति
सुशांत सिंह की मौत के बाद महाराष्ट्र की शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार और बिहार सरकार के बीच जमकर बयानबाजी हुई. बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले की लीपापोती के आरोप लगाए. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बॉलीवुड के एक खास गुट के दबाव में आकर मामले की जांच को गंभीरता से नहीं कराने के आरोप बिहार में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने लगाए.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पूरा देश कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस केस को उलझा रही थी. दूसरी ओर कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई पुलिस और सरकार का बचाव किया है. राउत ने कहा, "मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और महाराष्ट्र में कानून की व्यवस्था सबसे ऊपर है. यहां सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है. यहां कानून से ऊपर कोई नहीं है."
राउत का कहना है कि पहले ही दिन से मामले पर राजनीति हो रही है और कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए.
इंडियन कैंसर सोसायटी के मुताबिक भारत में अगले 10 सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को कैंसर हो सकता है. इनमें से 50 फीसदी में कैंसर लाइलाज होगा. हिंदी फिल्म उद्योग की कई मशहूर हस्तियां भी कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं.
संजय दत्त
फिल्म पत्रकार कोमल नाहटा ने ट्वीट कर बताया है कि अभिनेता संजय दत्त को कैंसर हो गया है. मीडिया में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें तीसरे या चौथे स्टेज का फेफड़ों का कैंसर है. जल्द ही इलाज के लिए उनके अमेरिका रवाना होने के भी समाचार हैं. लेकिन खुद संजय ने इस बारे में सिर्फ इतना बताया है कि वे इलाज करा रहे हैं और अपील की है कि लोग इसे लेकर ज्यादा कयास ना लगाएं.
तस्वीर: Eros International
सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर हो गया था. कैंसर शरीर के जिस हिस्से में सबसे पहले विकसित होता है उसे प्राइमरी स्पॉट कहते हैं और जब कैंसर सेल्स टूटकर दूसरे हिस्सों तक फैल जाते हैं तो वह मेटास्टैटिक कैंसर कहलाता हैं. न्यूयॉर्क में इलाज करवाने के बाद वे ठीक हो गईं.
तस्वीर: DW/P. ManiTtewari
इरफान खान
'पान सिंह तोमर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके इरफान को हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हो गया था. लंदन में इलाज करवाया गया लेकिन 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. उन्होंने 2018 में बताया कि उन्हें कैंसर है. इसके बाद वह काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे. 2019 में उन्होंने "अंग्रेजी मीडियम" फिल्म से वापसी की थी.
तस्वीर: picturealliance/AP Images/T. Jewell
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टरों में शुमार रहे विनोद खन्ना ने 2017 में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लीवर के कैंसर से पीड़ित थे. गुरदासपुर से बीजेपी सांसद रहे खन्ना आखिरी बार 2015 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आए थे. कैंसर से लड़ाई के अंतिम पलों में उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी जिससे वह कमजोर हो गए थे. उनकी तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैन्स में निराशा की लहर दौड़ गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL
राजेश खन्ना
'जिंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है, बाबूमोशाये...' फिल्म 'आनंद' में एक कैंसर फाइटर की भूमिका निभाने वाले राजेश खन्ना को असल जिंदगी में भी इस गंभीर बीमारी से लड़ना पड़ा. कहा जाता है कि अपनी जिंदगी के आखिरी 20 दिनों में उन्हें अपने अंतिम समय का आभास हो गया था. 18 जुलाई 2012 को वह कैंसर से हार गए.
तस्वीर: AP
मनीषा कोइराला
2012 में मनीषा के कैंसर की खबर आई और बिन बालों वाली मनीषा की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया. कोइराला ने इस दौरान महिलाओं को प्रेरित किया कि कैंसर से निपटा जा सकता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, इसलिए वह अपनी बीमारी पर हैरानी नहीं हैं.
तस्वीर: Getty Images
अनुराग बासु
गैंगस्टर, मर्डर और बर्फी के डायरेक्टर रहे अनुराग बासु को 2004 में मालूम चला कि वह ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है और लंबी उम्र की उम्मीद वह न रखें. लेकिन बासु लड़े और उन्होंने कैंसर को हराया.
तस्वीर: AP
मुमताज
जानी मानी अभिनेत्री मुमताज को 2002 में स्तन कैंसर से पीड़ित पाया गया. उन्हें छह कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन थेरेपी करानी पड़ी. मुमताज की उम्र उस समय 54 साल थी. अब 70 से ऊपर की हो चुकीं मुमताज अपने परिवार के साथ कभी लंदन तो कभी मुंबई में वक्त बिताती हैं.
तस्वीर: I. Mukherjee/AFP/Getty Images
नरगिस दत्त
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस को पैंक्रियाटिक कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस रोग के इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क में रहीं, लेकिन वे इससे ज्यादा दिनों तक लड़ नहीं पाईं. नरगिस ने अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने के तीन दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया.