1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
संस्कृतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

अजनबियों की जिंदगी में इतनी दिलचस्पी क्यों लेते हैं लोग

कार्ला ब्लाइकर
२९ अगस्त २०२५

जब टेलर स्विफ्ट ने फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से के साथ अपनी सगाई की घोषणा की, तो इंस्टाग्राम पर कुछ समय के लिए भारी हलचल मच गई. जानिए 'पैरासोशल रिलेशनशिप' को उजागर करती टेलर स्विफ्ट की प्रेम कहानी के बारे में.

2024 में लंदन में अपने 'एरास टूर' के दौरान म्यूजिक परफॉर्मेंस देती अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट
2024 में लंदन में अपने 'एरास टूर' के दौरान म्यूजिक परफॉर्मेंस देती अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट तस्वीर: Kate Green/Getty Images

पूरी दुनिया में यह खबर काफी तेजी से फैलने लगी कि टेलर स्विफ्ट की सगाई हो गई है! गायिका के प्रशंसकों ने तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी निजी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. हजारों पोस्ट में लोग खुशी से चिल्लाते या आंखों में आंसू लिए दिखाई दिए.

सिर्फ यही नहीं, टिकटॉक पर पोस्ट किए गए वीडियो में अमेरिका के एक प्रोफेसर को परीक्षा रद्द करते हुए दिखाया गया क्योंकि उनके अनुसार, न तो वे और न ही उनके छात्र यह खबर सुनने के बाद ध्यान केंद्रित कर पा रहे थे. हालांकि, बाद में इस वीडियो को नाटक बताया गया.

कुछ चीजें बार-बार दोहराई गईं. जैसे, मैं इतना उत्साहित क्यों हूं मानो मेरी अपनी सगाई हो रही हो? या मुझे अभी काम पर कैसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए?

बहुत से ऐसे पोस्ट होते हैं जिनमें मजाकिया लहजे में कोई बात कही जाती है, खुद का मजाक उड़ाया जाता है या बातों को काफी ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर कहा जाता है. फिर भी, स्विफ्ट के इंस्टाग्राम पोस्ट को सिर्फ एक दिन में 2.8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

गायिका टेलर स्विफ्ट ने फुटबॉलर ट्रैविस केल्से के साथ अपनी सगाई की घोषणा इंस्टाग्राम पर की तस्वीर: Taylor Swift and Travis Kelce/ZUMAPRESS/picture alliance

आखिर ऐसा क्या है कि लोग किसी सेलिब्रिटी की जिंदगी में इस कदर डूब जाते हैं कि जैसे वह अजनबी उनका सबसे करीबी दोस्त हो?

एकतरफा पैरासोशल फ्रेंडशिप

किसी अजनबी के लिए दोस्ताना या रोमांटिक भावनाएं विकसित होना ‘पैरासोशल रिलेशनशिप' कहलाता है. यह टेलर स्विफ्ट जैसी मेगास्टार के लिए सकता है. इसके अलावा, किसी पसंदीदा प्रभावशाली व्यक्ति या पॉडकास्ट करने वाले क्रिएटर्स जैसी इंटरनेट हस्तियों के लिए भी हो सकता है. मनोवैज्ञानिक सोनिया जैगर ऐसे रिश्तों को कुछ ऐसे परिभाषित करती हैं - "मेरा दोस्त जो मुझे नहीं जानता." 

पैरासोशल रिलेशनशिप का चलन टीवी और सोशल मीडिया पर रियलिटी शो की बढ़ती लोकप्रियता के साथ बढ़ा है. कुछ साल पहले, प्रशंसक अपने चहेते सितारों के बारे में सिर्फ उनकी फिल्मों या गानों से ही जानते थे. उनके बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी इंटरव्यू या मैगजीन से मिल जाती थी.

इन दिनों हम मशहूर हस्तियों की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. उनके पालतू जानवरों के नाम, उनकी डेटिंग का इतिहास, वे छुट्टियों में कहां जाते हैं, वे किस स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं वगैरह.

कचरे से बने कपड़े, जिन्हें टेलर स्विफ्ट ने भी पहना

03:35

This browser does not support the video element.

इसकी वजह यह है कि या तो उन हस्तियों ने खुद ही यह जानकारी शेयर की है या इसलिए कि कुछ लोग हर समय हाथ में स्मार्टफोन लेकर उनकी निजी जिंदगी या गतिविधियों को रिकॉर्ड करने की कोशिश करते रहते हैं. मसलन, कोई मशहूर व्यक्ति कब एयरपोर्ट से घर आ रहा है, जिम जा रहा है, बच्चे को स्कूल पहुंचाने किस गाड़ी से गया वगैरह.

पैरासोशल रिश्ते अच्छे हैं या बुरे?

जैगर लिखती हैं कि बहुत ज्यादा जानकारी होने से किसी व्यक्ति के साथ अपनापन महसूस होने लगता है. अगर लोगों को स्विफ्ट की बिल्लियों के नाम, उनकी मां ने कितनी बार कैंसर को मात दी, वे कितने लोगों के साथ रिश्तों में रह चुकी हैं, कितने रिश्ते खराब साबित हुए जैसी बातें पता हैं, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि वे यह जानकर खुश होते हैं कि उनकी सगाई हो गई है.

दूसरों के साथ जुड़ना इंसान की स्वाभाविक जरूरत है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के प्रोफेसर आर्थर सी. ब्रुक्स लिखते हैं, "इंसान हमेशा से समूहों में रहने के लिए विकसित हुए हैं. इसकी वजह यह थी कि आज से 2,50,000 साल पहले, अकेले जिंदा रह पाना बहुत मुश्किल था और सामाजिक रिश्ते बनाकर ही लोग एक-दूसरे पर निर्भर रहकर सुरक्षित रह पाते थे. इसलिए, अगर हम नियमित रूप से लोगों के संपर्क में आते हैं, तो हम उनके प्रति आकर्षित होते हैं और उनकी परवाह करते हैं.” चाहे यह संपर्क वास्तविक जीवन में हो या इंस्टाग्राम पर किसी अपडेट में, यह बात सच है.

धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए अमीरों को कैसे रोकें?

हालांकि, इस बात का कोई एक जवाब नहीं है कि पैरासोशल रिश्ते अच्छे हैं या बुरे. अगर किसी पॉप स्टार और फुटबॉल खिलाड़ी की सगाई की खबर, अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई हुई बुरी खबरों से बस ध्यान भटकाने वाली एक घटना है, तो इसमें खुश होने में कुछ भी गलत नहीं है.

हकीकत में आम लोगों को कोई फायदा नहीं

जब लोग किसी मशहूर हस्ती की जिंदगी और काम के बारे में दूसरे प्रशंसकों से बात करते हैं, तो उन्हें अकेलापन कम महसूस होता है. सोनिया जैगर लिखती हैं, "पैरासोशल रिश्ते पूरी तरह से ऑनलाइन होते हैं. कोरोना महामारी के समय जब लोग अकेले थे, तब इन रिश्तों ने उन्हें दूसरों से जुड़ाव महसूस करने में मदद की होगी.”

एआई अब म्यूजिक स्टार भी

04:10

This browser does not support the video element.

विशेषज्ञों का कहना है कि पैरासोशल रिश्ते कभी भी ‘असली जीवन' के आपसी रिश्तों की जगह नहीं ले सकते. टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से जैसी हस्तियां अपने प्रशंसकों के प्रति व्यक्तिगत तौर पर प्यार जाहिर नहीं करती हैं. ब्रुक्स कहते हैं कि ऐसे रिश्ते फास्ट फूड की तरह हैं. वे स्वाद में तो अच्छे होते हैं, लेकिन उनसे शरीर को कोई पोषण नहीं मिलता है और वे आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं.

इसे दूसरी तरह से भी कहा जा सकता है. मसलन, जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खबर पोस्ट करेंगे, तो टेलर स्विफ्ट आपको बधाई नहीं देंगी. इसके लिए, हमें ऐसे सच्चे दोस्तों की जरूरत होती है, जो हमारे लिए खुश हों. हमारे प्यार और भावनाओं को भी उसी तरह से महसूस करें और बदले में भी हमें उतना ही प्यार दें.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें