छह साल पहले सीरिया में गृह युद्ध शुरु होने के पहले अलेप्पो के पास अजाज के एक इस्लामिक ब्वायेज अनाथालय में कोई 50 लड़के रहते थे, अब वहीं 300 लड़के रहते हैं. देखिए इन अनाथ बच्चों के हालात.
विज्ञापन
सीरिया का सबसे पुराना शहर अलेपो बर्बाद हो चुका है. खंडहरों में इतिहास सुबक रहा है. युद्ध ऐसा होता है.
ऐसा होता है युद्ध
सीरिया का सबसे पुराना शहर अलेपो बर्बाद हो चुका है. खंडहरों में इतिहास सुबक रहा है. युद्ध ऐसा होता है.
तस्वीर: picture-alliance//ZUMA Press/J. Muhammad
अलेपो में युद्ध चल रहा है. 2012 की फरवरी में यह जंग शुरू हुई थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Alhalbi
यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल इमारतें पहले ही कुछ महीनों में नष्ट हो गईं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sputnik
सितंबर 2015 में रूस ने अलेपो पर हवाई हमले शुरू किए.
तस्वीर: GettyImages/AFP/A. Alhalbi
युद्ध शुरू होने से पहले अलेपो में 20 लाख लोग रहते थे.
तस्वीर: Reuters/A. Ismail
अब, युद्ध के चार साल बाद 5 लाख से ज्यादा लोग जा चुके हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Kitaz
लाखों लोग शहर में कैद हैं. या तो वे भूख से मर रहे हैं या गोली से.
तस्वीर: Reuters/M. Rslan
छह साल से जारी सीरियाई गृह युद्ध ने कम से कम 47 लाख लोगों को बेघर कर दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/Abaca/M. Al Halebi
सीरिया के डेढ़ करोड़ लोग हर सुबह इस डर के साथ उठते हैं कि रात तक बचेंगे या नहीं.
तस्वीर: Reuters/K. Ashawi
20 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Ismail
अब तक इस लड़ाई में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.